सोजत महोत्सव समिति द्वारा भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने नशा व आत्महत्या पर रखे विचार

सोजत। राजकीय महाविद्यालय सोजत में सोजत महोत्सव समिति द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में “युवाओं में नशा एवं आत्महत्याओं की बढ़ती प्रवृत्ति” विषय पर युवा वक्ताओं ने खुलकर अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की छात्रा जागृति राजपुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹2100 की पुरस्कार राशि, मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्रा डिंपल प्रजापत रही जिन्हें ₹1100 की राशि प्रदान की गई। तृतीय स्थान वी सोच महाविद्यालय की सीमा सीरवी एवं राजकीय महाविद्यालय की ईशिता राजपुरोहित ने साझा किया, दोनों को ₹500-₹500 की ईनामी राशि दी गई।

पुरस्कार युवा उद्यमी आकाश चौहान, माणक राज चौहान एवं भवानी शंकर सोनी द्वारा वितरित किए गए।

विधायक ने की बड़ी घोषणा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे के आग्रह पर कॉलेज की अधूरी दीवार के निर्माण हेतु विधायक कोष से ₹25 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने युवाओं से नशा विरोधी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा, “नशा शरीर की जड़ों को खोखला कर देता है, इससे बचना चाहिए।”

पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा, “नशे की शुरुआत आदत से होती है, फिर यह लत बनकर जीवन को बर्बादी की ओर ले जाती है।”

छात्रा डिंपल प्रजापत ने राजस्थानी भाषा में प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किया, जिसकी शुरुआत “जैसी संगत करोला, वैडी रंगत आवेला” से की गई।

कार्यक्रम में वक्ता व निर्णायक

इस अवसर पर चेयरमेन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम, प्राचार्य सुभाष नवल, एसीबीईईओ बगदाराम जांगिड, श्रीमती राजबाला गुप्ता ने भी संबोधित किया।

निर्णायक मंडल में सहायक प्राचार्य डॉ. श्रीमती आरती पालीवाल, एसीबीईईओ प्रथम बगदाराम जांगिड व प्रोफेसर शहादत शामिल थे।

प्रतिभागियों की सूची

प्रतियोगिता में जागृति राजपुरोहित, डिंपल प्रजापत, ईशिता राजपुरोहित, सीमा सीरवी, रवीना सैन, भव्य व्यास, ध्रुव सिंह, रामलता चौधरी, सुनील नाथ, हीना बंजारा, समदा देवासी, कीर्ति जागिड, दिलीप, रुद्राक्ष सिंगाडिया, योगेश गहलोत एवं राशि त्रिपाठी ने भाग लिया।

गणमान्य जन रहे उपस्थित

आयोजन में नरपत सोलंकी, पुखसिंह रुदिया, धीरेन्द्र कुमार, हितेन्द्र व्यास, राजेश अग्रवाल, सत्य नारायण गोयल, सत्लुसिंह भाटी, चुन्नीलाल बोस, रसीद गौरी, ताराचंद सैनी, अजय जोशी, श्याम लाल, श्याम सिंह चौहान, दिनेश व्यास, भव्य व्यास, रवि अग्रवाल, मदन गहलोत सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन चेतन व्यास द्वारा किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button