सोजत अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति, क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत । सोजत के राजकीय उप जिला चिकित्सालय में लंबे समय से चली आ रही एक महत्वपूर्ण आवश्यकता अब पूरी हो गई है। सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत डॉ. दिनेश कुमार विश्नोई को नेत्र रोग विशेषज्ञ (आंखों के डॉक्टर) के रूप में सोजत अस्पताल में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो लंबे समय से इस सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे थे।
अस्पताल के इंचार्ज डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि सोजत व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नेत्र रोगों से पीड़ित मरीज अस्पताल आते हैं, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर की अनुपलब्धता के चलते उन्हें अन्यत्र रेफर करना पड़ता था। अब डॉक्टर की नियुक्ति से मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही समय पर इलाज मिल सकेगा।
इस नियुक्ति के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति राजेश तंवर व नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति मंजू जुगल किशोर निकुंम , श्री आनंद भाटी , श्री पंकज त्रिवेदी, श्री प्रफुल ओझा, श्री नरपत सोलंकी, भाजपा अ. अध्यक्ष मो.साजिद , पार्षद राकेश पंवार , पार्षद शहजाद सिलावट ने विधायक श्रीमती शोभा चौहान का आभार जताया और बताया कि क्षेत्रवासियों की यह लंबे समय से चली आ रही मांग थी। विधायक शोभा चौहान ने इस विषय पर त्वरित कार्यवाही कर सरकार से स्वीकृति दिलाकर डॉक्टर की नियुक्ति सुनिश्चित की।
सोजत के वरिष्ठ नागरिक समिति, समाजसेवियों और गणमान्य लोगों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उनका मानना है कि इससे चिकित्सा सेवाओं में बड़ा सुधार आएगा और मरीजों को समय पर उपचार मिलेगा।
इस नई नियुक्ति से न केवल सोजत बल्कि आस-पास के अनेक गांवों के निवासियों को भी लाभ मिलेगा, जिससे चिकित्सा व्यवस्था अधिक सुदृढ़ और जनोन्मुखी हो सकेगी।