अमृत भारत स्टेशन से विकास, व्यापार और रोजगार को मिलेगी गति: सांसद चौधरी

प्रधानमंत्री मोदी ने किया मारवाड़ जंक्शन, फालना और सोजत रोड स्टेशन के पुनर्विकास का किया ई-शिलान्यास




पाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मारवाड़ जंक्शन में पाली सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने कहा कि रेलवे स्टेशन भारत की प्रगति का आधार है। स्टेशनों पर सुविधा बढ़ने से स्थानीय व्यापार और रोजगार को गति मिलेगी। पूर्व की सरकारों ने छोटे स्टेशनों पर ध्यान नही दिया। लेकिन विकास को प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार हर तरह से देश और देशवासियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ स्थानीय धरोहर से हर किसी को पहचान कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से रेलवे के अपग्रेडेशन पर काम तेजी से प्रारंभ हुआ, रुकी हुई परियोजनाओं, रेलवे का आधुनिकीकरण करना, यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाना मोदी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा। पिछले नौ साल के कालखंड में देश में रेलवे ने अभूतपूर्व प्रगति की है। रेल बजट चौदह गुना बढ़ गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हमेशा पाली को समय-समय पर विशेष सौगाते दी है। हाल ही में हमें विश्व प्रसिद्ध वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है।
आज ऐतिहासिक दिन: सांसद चौधरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज इन्फ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से रेलवे, रोड और एयर सुविधाओं में देश आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में आज मारवाड़ जंक्शन, फालना और सोजत रोड को बहुत बड़ी सौगात मिली है। इससे आने वाले समय रेलों का विस्तार होने के साथ-साथ समय पर रेल आएगी। रेलवे का पुनर्विकास होने के साथ यहां पर जल्द कोरिडोर भी बनेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा नई ट्रेन आएगी। पाली के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसके लिए मैं हमेशा से प्रयासरत हूं।
मारवाड़ जंक्शन मुख्यालय रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम का आज लाइव प्रसारण सैकड़ों नगर वासियों ने देखा एवं सम्मिलित हुए। जिला प्रमुख रश्मि सिंह, पूर्व विधायक कैसाराम चौधरी, मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी, जिला महामंत्री सुनील भंडारी, , जिला मंत्री जयवर्धन रांकावत, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा खीमाराम चौधरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हेमंत चौधरी, जिप सदस्य शैलेश वर्मा, पूनाराम भायल, सज्जन चौधरी, मण्डल अध्यक्ष मा. जंक्शन घनश्याम चौधरी, सवाईसिंह, दाऊसिंह रावत, शैतान सिंह, जयंतीलाल वैष्णव, डालचंद मेवाड़ा, चौथाराम मेघवाल सहित सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी एवं आसपास के अनेक क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस विशेष शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण में आसपास के अनेक क्षेत्रों के स्कूली छात्र छात्राओं को रेलवे प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया। आजादी के महोत्सव के अंतर्गत उन्हें सांसद चौधरी ने स्मृति चिन्ह भी दिए गए। क्षेत्रवासियों ने इस सौगात के लिए सांसद चौधरी का अभिन्दन किया।