ऑनलाइन लाइव कक्षाओं के लिये रजिस्ट्रेशन आरम्भ

जयपुर। विद्यार्थियों को कोराना जनित नकारात्मक एवं निराशाजनक मानसिकता से विमुख कर उनमें सकारात्मक ऊर्जा संचार, विषयपरक ज्ञानवर्धन, अकादमिक समस्या समाधान एवं समय का रचनात्मक सदुपयोग सुनिश्चित करवाने के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा ज्ञानदूत कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी राजकीय, निजी एवं विश्वविद्यालयी संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी जुडकर निःशुल्क पढ सकेंगे। इस कार्यक्रम में पहले चरण में 22 विषयों में कक्षाएं आरम्भ करवाई जा रही हैं, जिसमें आटर््स के 13, विज्ञान के 7, कॉमर्स का 1 एवं विधि विषयों में कक्षाएं होंगी।

कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री सन्देश नायक ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षाओं का निःशुल्क लाभ लेने के लिये आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दिया है, तथा सभी प्राचार्यों को इस लिंक एवं सूचना को अधिकाधिक विद्यार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिये गये है। कक्षाओं के संचालन का दायित्व भी 12 राजकीय महाविद्यालयों को दिया गया है।

इन महाविद्यालयों को विषय आवंटन करते हुए निर्देशित किया गया है कि वे विद्यािर्थयों को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग से जुडने के लिये व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही, रिसोर्स पर्सन्स द्वारा पढाई जाने वाली कक्षाएं रिकार्ड करवाई जायेंगी, ताकि उन्हें ज्ञानदूत चैनल पर अपलोड करे एक केन्द्रीयकृत ई-रिपोजिटरी तैयार हो सकेगी। इस ई-रिपोजिटरी में उपलब्ध ई-कन्टेन्ट व्याख्यानों को विद्यार्थी बार बार कभी भी देख और पढ सकेगे।

श्री नायक ने बताया कि इस कार्यकम की शुरुआत 9 जून से हो रही है। ज्ञानदूत कार्यक्रम में 22 विषयों के समन्वय हेतु चयनित महाविद्यालयों से ही 22 संकाय सदस्यों को समन्वयक बनाया गया है। विभाग द्वारा इस कार्यक्रम को आरम्भ करने संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। दूसरे चरण में अन्य विषयों को भी सम्मिलित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिये स्वैच्छिक आधार पर कक्षाएं लेने के लिये शिक्षकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम के प्रति उत्साहित हैं। अभी तक 11 हजार से अधिक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

विद्यार्थ्सियों की सुविधा को देखते हुए इन कक्षाओं का समय विभाग द्वारा प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक रखा गया है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लिये ये कक्षाएं 31 जुलाई 2021 तक संचालित करवाई जायेगी। इन कक्षाओं के लिये विभाग द्वारा 6 जून को प्रोग्राम एवं चैनल्स के यूआरएल जारी कर दिये जायेगें। विषयवार एक ही चैनल यूआरएल उस विषय की सभी कक्षाओं के लिये कार्य करेगा, परन्तु अलग अलग विषय के यूआरएल भी अलग अलग ही होंगे।

इस पूरी परियोजना की मॉनिटरिंग आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर की नवाचार एंव कौशल विकास टीम कर रही है, तथा इसके लिये एक राज्य स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है जिसमें महाविद्यालयों से भी संकाय सदस्यों को सम्मिलित किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button