पर्यावरण का संरक्षण हमारा नैतिक दायित्वः डाॅ. पगारिया
- अणुव्रत समिति की ओर से कुशल वाटिका में हुआ पौधारोपण
सेवा भारती समाचार
बाड़मेर । अणुव्रत समिति, बाड़मेर की ओर से रविवार को कुशल वाटिका परिसर में समिति अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पगारिया, कुशल वाटिका ट्रस्ट के ट्रस्टी ठेकेदार शंकरलाल धारीवाल एवं एडवोकेट मुकेश जैन के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया ।
अणुव्रत समिति के संगठन मंत्री मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि कुशल वाटिका परिसर में रविवार को अणुव्रत समिति, बाड़मेर की ओर से पौधारोपण किया गया । जिस कड़ी में नीम के 50 पौधे लगाएं गए । पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली । वहीं सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में पौधारोपण किया जायेगा । समिति अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पगारिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब नागरिकों का नैतिक दायित्व है। ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने की आवश्यकता है । पगारिया ने कहा कि पौधारोपण के लिए यह बरसात समय सबसे उचित समय है । इस दौरान लगाएं गए पौधे अधिक वृद्धि करते है । कुशल वाटिका ट्रस्ट के ट्रस्टी ठेकेदार शंकरलाल धारीवाल ने कहा कि कुशल वाटिका ट्रस्ट की ओर से अणुव्रत समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि कुशल वाटिका परिसर में 600 से अधिक नीम के पौधे लगाएं हुए है । वहीं समय-समय पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है । अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन ने कहा कि पौधारोपण कार्य पुण्य और सेवा का कार्य है । पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाते है । और यही पौधे हमें प्राण वायु देते है । हमें जिम्मेदारी के साथ पौधारोपण अभियाान से जुडने की आवश्यकता है । पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अणुव्रत समिति के वरिष्ठ सदस्य रंगकर्मी ओम जोशी, पूर्व अध्यक्ष कैलाश संखलेचा, जितेन्द्र बांठिया, प्रकाश विश्नोई, हितेष डूंगरवाल आदि जन उपस्थित रहे ।