मैटर और बोल्ट अर्थ ने की साझेदारी, अब देशभर में ईवी चार्जिंग और भी आसान
जोधपुर । भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी मैटर मोटर ने बोल्ट अर्थ के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इसका मकसद दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती, भरोसेमंद चार्जिंग, को आसान बनाना है।
इस साझेदारी के जरिए मैटर राइडर्स को देशभर में चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। मैटर का इकोसिस्टम बोल्ट अर्थ के 1,00,000 से ज्यादा चार्जर और 1,800+ शहरों के नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इससे राइडर्स को अपनी एरा बाइक के लिए चार्जर ढूंढना और इस्तेमाल करना आसान होगा। मकसद है कि चार्जिंग उतनी ही आम लगे जितना मोबाइल चार्ज करना।
मैटर के फाउंडर मोहाल लालभाई ने बताया कि, मैटर का मकसद सिर्फ एडवांस्ड इलेक्ट्रिक बाइक बनाना नहीं है, हम पूरी इकोसिस्टम को बेहतर बना रहे हैं। बोल्ट अर्थ के साथ यह साझेदारी ‘राइट टू चार्जिंग’ यानी हर राइडर को चार्जिंग का अधिकार देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हर राइडर को जहां वह रहता है, काम करता है या यात्रा करता है, वहां चार्ज करने की आज़ादी मिलनी चाहिए। हमारा मकसद है ईवी चार्जिंग को मोबाइल चार्जिंग जितना आसान बनाना।
बोल्ट अर्थ के सीईओ और फाउंडर, एस. राघव भारद्वाज ने कहा कि, भारत में चार्जर वहीं होने चाहिए, जहां लोग रहते, काम करते और राइड करते हैं। मैटर के साथ साझेदारी से यह संभव होगा। हमारा लक्ष्य है कि चार्जिंग सहज और आसान लगे। 1 लाख से अधिक चार्जर पहले से मौजूद हैं। मैटर के साथ मिलकर हम ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं जहां इलेक्ट्रिक वाहन अपनाना एक आसान विकल्प बन जाए।
साझेदारी के तहत पहले चरण में मैटर राइडर्स को बोल्ट अर्थ के पूरे नेटवर्क तक सीधा एक्सेस मिलेगा, जो मैटर वर्स ऐप में पूरी तरह जुड़ा होगा। इसके बाद मैटर शोरूम और सर्विस सेंटर में को-ब्रांडेड चार्जर लगाए जाएंगे ताकि टेस्ट राइड, ग्राहक चार्जिंग और डीलरशिप तैयारियों में मदद मिल सके। भविष्य में नई मैटर बाइक के साथ बोल्ट अर्थ के चार्जर पैकेज में शामिल भी हो सकते हैं।
साझेदारी में जिम्मेदारियां साफ हैं: बोल्ट अर्थ इंस्टालेशन, मेंटेनेंस, अपटाइम और तकनीकी सपोर्ट का ध्यान रखेगा। मैटर मैटर वर्स ऐप में चार्जिंग को जोड़कर जागरूकता अभियान और डीलरशिप विस्तार का मार्गदर्शन देगा।