गौपुत्र सेना पाली जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
22 अक्टूबर को "एक शाम गौ माता के नाम" भजन संध्या का आयोजन
सोजत। गौमाता सेवा के लिए समर्पित गौपुत्र सेना पाली जिला की बैठक हाडिया चौक पर आयोजित की गई, जिसमें संगठन विस्तार और आगामी सेवा कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में प्रदेश प्रभारी दिनेश मेवाड़ा एवं जिलाध्यक्ष मदनसिंह जोधा के निर्देशानुसार आगामी 22 अक्टूबर 2025 को “एक शाम गौ माता के नाम” भजन संध्या का आयोजन श्री महालक्ष्मी गार्डन, जोधपुरीया गेट, सोजत में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नवीन पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गईं। नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
जिला मार्गदर्शक – नरेश चौधरी (जाट, नया गांव)
जिला संरक्षक – भरत वैष्णव, राजकुमार सोनी
जिला प्रचारक – प्रकाश राठौड़ (दोरनडी)
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष – रवि मेवाड़ा
जिला उपाध्यक्ष – प्रशांत टॉक (MLT), चंद्रप्रकाश खींची
जिला कोषाध्यक्ष – बालकिशन उणेचा
जिला मीडिया प्रभारी – संजय परिहार
जिला संगठन महामंत्री – हेमाराम गेहलोत
जिला संगठन मंत्री – गौतम परिहार
जिला प्रधान महासचिव – चेतन मेवाड़ा
नगर कार्यकारिणी का भी हुआ विस्तार, जिसमें निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई:
नगर उपाध्यक्ष – जितेंद्र राठौड़
नगर महासचिव – रामलाल जांगिड
नगर मीडिया प्रभारी – मोहित मेवाड़ा
नगर संगठन मंत्री – चन्दन सिंह
गौपुत्र सेना सोजत नगर अध्यक्ष मुकेश कच्छवाह ने बताया कि संगठन वर्ष 2015 से निरंतर धरातल पर गौसेवा कर रहा है। बेसहारा गौमाताओं का निशुल्क उपचार, देखभाल व रक़्तदान जैसे कार्यों में संगठन का योगदान अनुकरणीय रहा है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
जितेन्द्र बौराणा, कमलेश गेहलोत, महेश पुरुषवाणी, महेन्द्र बोराणा, राहुल मेवाड़ा, महेन्द्र बोराणा सहित अन्य गौसेवक उपस्थित रहे।