सूर्यनगरी में अर्श मोटर्स गेरेज का भव्य शुभारंभ
महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, सूरसागर विधायक प्रत्याशी शहजाद अय्यूब खां ने फीता काटकर अर्श मोटर्स गेरेज का किया भव्य शुभारंभ
जोधपुर। कायलाना सर्किल के पास अर्श मोटर्स गेरेज का उद्घाटन शनिवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर महापौर कुंती देवड़ा, पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, सूरसागर विधायक प्रत्याशी शहजाद अय्यूब खां,पार्षद इरफान बेली ने फीता काटकर गैराज का भव्य शुभारंभ किया।
इस शुभ अवसर पर कांग्रेस दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी, पार्षद भरत आसेरी तथा उस्ताद हमीम बक्ष सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
प्रबंधक अतीक सिद्दीकी ने बताया कि अर्श मोटर्स गेरेज में सभी प्रकार की कारों व जीपों की डेन्टिंग, स्प्रे पेंटिंग और रिपेयरिंग की संपूर्ण सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है।
डायरेक्टर खलिक सिद्दीकी ने बताया कि जोधपुरवासियों को अब इन सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। अर्श मोटर्स पिछले 25 वर्षों से ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है और अब नए रूप में अत्याधुनिक तकनीक के साथ सेवाएं देने को तैयार है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।