इनलैंड कंटेनर डीपो पुन: शुरू करने पर सीएम का आभार
जोधपुर। लघु उद्योग भारती के सतत् प्रयासो से राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (राजसिको) द्वारा संचालित इनलैंड कंटेनर डिपो जोधपुर, लम्बे समय से बन्द के बाद कल पुन: संचालन शुरू होने जा रहा है।
लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधिमण्डल मे अखिल भारतीय संगठनमंत्री प्रकाशचन्द के नेतृत्व मे अखिल भारतीय निवर्तमान अध्यक्ष घनश्याम ओझा, अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव नरेशचंद पारीक, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड, महामंत्री सुधीर गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौपडा, कोषाध्यक्ष श्री अरूण जाजोदिया जयपुर प्रान्त अध्यक्ष श्री महेन्द्र मिश्रा एवं जोधपुर महामंत्री श्री सुरेशकुमार विश्नोई ने 12 जून 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर में मिला। इसी प्रकार जोधपुर में 11 जुलाइ को उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भेंट कर अवगत करवाया था।
डिपो के पुन: संचालन से न केवल जोधपुर अपितु पूरे मारवाड़ क्षेत्र के लघु एवं मध्यम उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार में निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी। निर्यातकों को अब अपने उत्पादों की कंटेनर शिपमेंट हेतु अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी और निर्यात प्रक्रिया भी तेज और सुगम होगी। जोधपुर प्रान्त महामंत्री ने बताया कि विशेष रूप से हैण्डीक्राफ्ट, ग्वारगम एवं स्टील उद्योगों को इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिये लघु उद्योग भारती परिवार ने केन्द्रीय नेतृत्व, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिह राठौड़ एवं राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।