केंद्रीय मंत्री शेखावत ने युवाओं के साथ चलाया स्वच्छता अभियान
- बोले, स्वच्छता भी राष्ट्रसेवा का एक स्वरूप
जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को “नमो युवा रन” के बाद स्वच्छता अभियान में भागीदारी की। शेखावत ने कहा कि स्वच्छता भी राष्ट्रसेवा का एक स्वरूप है।
शेखावत ने कहा कि “प्रत्येक व्यक्ति को अपना सफाईकर्मी स्वयं होना चाहिए” यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विचार है। उनके विचार को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के प्रति उनके आग्रह को क्रांतिकारी जन आंदोलन में बदल दिया है। गांधी जी की सोच को मोदी जी ने आज के भारत के जन-जन तक पहुंचाया है।
शेखावत ने कहा कि राजनीति से परे बापू का सच्चे निष्ठा भाव से अनुसरण मोदी जी कर रहे हैं, जिससे हमें ही नहीं पूरे विश्व को प्रेरणा मिल रही है। मोदी जी का संदेश है, “कोई भी अवसर या उत्सव हो, स्वच्छता का स्वागत पहला कर्म हो।”
शेखावत ने कहा कि नमो युवा रन के अवसर पर साफ-सफाई करने से मन में पवित्रता का अनुभव हुआ। उन्होंने बताया कि मोदी जी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुआ सेवा पर्व-पखवाड़ा महात्मा गांधी जी और भारत माता के एक व महान सपूत लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती तक सुचारू रहेगा।