पाली में महिलाओं ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा
भजन गाते हुए सोमनाथ मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर अर्पित किया जल
पाली। बुधवार दोपहर लखोटिया महिला मंडल की ओर से श्रद्धा और उत्साह से ओतप्रोत भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ महिलाएं लखोटिया से कावड़ लेकर मंगल गीत गाते हुए रवाना हुईं।
यात्रा गोपीनाथ मंदिर व सर्राफा बाजार होते हुए सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंची। यहां सभी महिलाओं ने विधि-विधान से शिवलिंग पर कावड़ में लाया गया पवित्र जल अर्पित* किया। मंदिर परिसर में महिलाओं ने भक्ति भाव से भजन-कीर्तन भी किया।
कार्यक्रम के अंत में ब्रजमोहन गहलोत की ओर से सभी को प्रसाद वितरित किया गया। समापन के साथ श्रद्धा और भक्ति का यह आयोजन सम्पन्न हुआ।
पूरे आयोजन में मंडल अध्यक्ष कमला सोलंकी, भाग्यवंती गहलोत, विजिया शर्मा, हंसु वैष्णव, रेखा सोलंकी, कौशल्या, *राधा*, ललिता शर्मा, प्रेम सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। सोमनाथ मंदिर पर पवन, मंजू, दक्षा, कौशल्या व संतोष ने सभी का आत्मीय स्वागत किया। यह आयोजन शिवभक्ति, महिला सहभागिता और लोक आस्था का अद्भुत संगम रहा।