श्रीरामेश्वर महादेव से लटियाल माता मंदिर तक भव्य कांवड़ एवं गंगाजल यात्रा सम्पन्न

जोधपुर। श्री रामेश्वर महादेव मंदिर (सेक्टर 20) से श्री लटियाल माता मंदिर (सेक्टर 19) तक रविवार को भव्य कांवड़ एवं गंगाजल यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का आयोजन संत तारा देवी जी के पावन सान्निध्य में हुआ, जिसमें 1100 लीटर गंगाजल लाया गया।
यात्रा संयोजक झूमर पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धार्मिक यात्रा में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जी पालीवाल, लटियाल मंदिर समिति सचिव परम सुख पुरोहित, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक पालीवाल, भाजपा प्रकोष्ठ संयोजक पदमसिंह कच्छवाह, पार्षद विक्रम सिंह पंवार, भाजपा नेता सुमित पंवार, राजेन्द्र शर्मा, नरपत सोनी एवं प्रेरणा त्रिवेदी सहित *सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए।
इस अवसर पर विकलांग समिति अध्यक्ष जवानबन गोस्वामी के नेतृत्व में विकलांग बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ यात्रा का स्वागत किया, जिससे माहौल भक्तिमय और भावनात्मक हो गया।
भक्तों में उत्साह और भक्ति का विशेष भाव देखने को मिला। यात्रा पूरे मार्ग में जयकारों, भजनों और धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुई।