लाखोटिया महादेव मंदिर में “एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम” के लिए भजन गायकों का ऑडिशन संपन्न

पाली। लाखोटिया महादेव मंदिर परिसर में आगामी “एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम” भजन संध्या के आयोजन को लेकर आज भजन गायकों का ऑडिशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 65 भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति देकर सहभागिता दर्ज कराई।
ऑडिशन कार्यक्रम का संचालन भजन संध्या प्रबंधक बाबूलाल बोराणा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान चयन समिति में रमेश माली, नेमीचंद देवड़ा, ललित पंवार, मनोहर सिंह राजपुरोहित, माणक पंवार, महेंद्र सिंह राठौड़, लक्ष्मण पंवार, रमेश सिंह कर्णावत, ओम आचार्य तथा अनिल गुप्ता सहित लाखोटिया मेला मंडल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
ऑडिशन के बाद चयन समिति द्वारा प्रतिभागियों की गायन शैली, भावप्रवणता तथा मंच प्रस्तुति के आधार पर चयन किया गया। चयनित भजन कलाकारों को भजन संध्या प्रबंधक बाबूलाल बोराणा द्वारा फोन के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचना दी जाएगी।
मेला मंडल सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन श्रावण मास के पावन अवसर पर भक्तिभाव से सम्पन्न किया जाएगा, जिसमें भक्तों को भजनों के माध्यम से आध्यात्मिक अनुभव का अवसर मिलेगा।