पौधेरोपण कर दिया पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश

लॉयन क्लब ने कनिष्का रिसोर्ट के मंदिर परिसर में पौधेरोपण किया

जोधपुर। पर्यावरण संरक्षण को बचाए रखने के लिए विभिन्न संगठनो की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे। इसी क्रम में लॉयन क्लब जोधपुर की ओर से पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरुकता का संदेश देते हुए कनिष्का रिसोर्ट के मंदिर परिसर में पौधेरोपण किया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष विजय लक्ष्मी यादव, सचिव अरुण बोराणा, कोषाध्यक्ष ललित पगारिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।