Aamir Raza Khan (Solanki) – Sevabharati News https://sevabharati.co.in Latest News Channel Tue, 07 Oct 2025 12:39:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 https://sevabharati.co.in/wp-content/uploads/2020/12/seva-bhara-logo-new.jpg Aamir Raza Khan (Solanki) – Sevabharati News https://sevabharati.co.in 32 32 158664721 सुभाष बस्ती शाखा द्वारा शताब्दी वर्ष पर भव्य पथ संचलन एवं विजयादशमी उत्सव का आयोजन https://sevabharati.co.in/archives/53981 https://sevabharati.co.in/archives/53981#respond Tue, 07 Oct 2025 12:39:48 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53981 सोजत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुभाष बस्ती शाखा द्वारा शताब्दी वर्ष, विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोजत में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षाविद श्री बसंत जी लखावत ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में विभाग गौ सेवा प्रमुख मनीष मालवीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक मनीष मालवीय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “1925 से 2025 तक की यात्रा में संघ ने अनेक संघर्षों और परिवर्तनों का सामना किया है। संघ आज व्यक्ति निर्माण से आगे बढ़कर समाज जीवन के व्यवहार और व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहा है।”

उन्होंने हिंदू समाज में आवश्यक पांच प्रमुख परिवर्तनों — सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का भाव और नैतिक कर्तव्य — पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

विजयादशमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन किया गया, तत्पश्चात सुभाष नगर बस्ती के मुख्य मार्गों पर स्वयंसेवकों द्वारा अनुशासित पथ संचलन निकाला गया। मार्ग में अनेक स्थानों पर हिंदू समाज की मातृशक्ति एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा पुष्पवर्षा कर भगवा ध्वज का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार ने ओजस्वी शैली में किया, जबकि हेमंत टांक द्वारा संघ गीत और करणी सिंह द्वारा अवतरण पाठ प्रस्तुत किया गया। आभार प्रदर्शन श्री बसंत कुमार लखावत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गरिमा की रक्षा हेतु पूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्यों में निरंतर योगदान देने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं — हेमंत कुमार, स्वरूप सिंह, जगदीश जांगिड़, रमेश त्रिवेदी, प्रताप सिंह, करणसिंह, महेंद्र वैष्णव, ईश्वर सिंह, पीयूष जांगिड़, विजयंत उपाध्याय, संपतराज, ओमप्रकाश, घनश्याम, गिरीश चौहान, तरुण सांखला, अरविंद वैष्णव, विकास चौहान, महेंद्र, दिनेश चारण, संदीप चारण, करणी सिंह आशिया, राजेंद्र सिंह, कन्हैयालाल बोराणा, सुरेंद्र जांगिड़, दिलीप, कल्याण नाथ, राजेंद्र परिहार, अक्षय, सिद्धार्थ टांक आदि का विशेष योगदान रहा।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53981/feed 0 53981
स्टार गोल्ड टैलेंट सीजन-3 में सोजत की राखी देवड़ा बनीं मिस मारवाड़ 2025 की फर्स्ट रनर-अप https://sevabharati.co.in/archives/53985 https://sevabharati.co.in/archives/53985#respond Tue, 07 Oct 2025 12:39:30 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53985 सोजत। 5 अक्टूबर 2025 को मारवाड़ जंक्शन में आयोजित स्टार गोल्ड टैलेंट सीजन-3 सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच प्रतिभाओं ने मंच पर अपना जादू बिखेरा। इस भव्य आयोजन में सोजत निवासी हरिया माली की पुत्री राखी देवड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मिस मारवाड़ 2025 की फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम किया।

राखी देवड़ा को उनके आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और आकर्षक वॉक के लिए यह खिताब प्रदान किया गया। उन्हें कार्यक्रम में विशेष रूप से मिस राखी देवड़ा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कशीष शर्मा और वीरेंद्र सिंह जोधा निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति को आंका।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सुरेंद्र पाल सिंह, खुशी राठौर, सतीश वर्षा, विक्रम सैन, रेणू शेखावत, ओम सा गोस्वामी, प्रविण सिंह, रमेश सोलंकी और एक्टर बिट्टू सहित कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

इस फैशन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव राठौड़ और मनीष राठौड़ द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में फैशन शो, डांस परफॉर्मेंस और कल्चरल एक्टिविटीज के माध्यम से युवाओं ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया।

आयोजन को युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने और राजस्थानी संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल माना गया।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53985/feed 0 53985
आरोग्य भारतीय स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन https://sevabharati.co.in/archives/54000 https://sevabharati.co.in/archives/54000#respond Tue, 07 Oct 2025 12:38:43 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=54000 सोजत । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत नगर में मंगलवार को आरोग्य भारती संगठन जोधपुर प्रांतीय शाखा द्वारा बालिका स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक उप प्रधानाचार्य दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि आरोग्य भारती संगठन पाली जिलाध्यक्ष डॉ हजारीमल चौधरी, डॉ मोतीलाल मेवाड़ा,डॉक्टर श्यामा सीरवी के निर्देशन में बालिकाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा बीमारियों से रोकथाम के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर हजारीमल चौधरी ने बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए शुद्ध और सात्विक आहार पर जोर दिया। डॉक्टर चौधरी ने जंक फूड,मिलावटी मसाले ,तेल तथा डब्बा बंद भोज्य पदार्थों से दूर रहते हुए हमेशा सात्विक और ताजा भोजन एवं नियमित रूप से फलों के सेवन करने पर बल दिया। इस अवसर पर डॉक्टर चौधरी ने एनीमिया बीमारी की जानकारी देते हुए एनीमिया से बचाव के तरीकों की विस्तृत व्याख्या की। कार्यक्रम में डॉक्टर मोतीलाल मेवाड़ा ने अपने विशिष्ट अंदाज में विभिन्न प्रकार की बीमारियों तथा शारीरिक तथा मानसिक समस्याओं के समाधान के लिए घरेलू उपचार के नुस्खे बताएं। डॉ मेवाड़ा ने बालिकाओं को उत्तम शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से योग, प्राणायाम करने तथा खुलकर हंसने, समय पर सोने और मोबाइल तथा सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्यामा सीरवी ने बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों से बचने के तरीके तथा उपचार बताएं। डॉक्टर सीरवी ने बालिकाओं को शारीरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से व्यायाम करने एवं योग करने की सलाह दी। इस अवसर पर डॉक्टर चौधरी व डॉक्टर मेवाड़ा ने बालिकाओं को प्रायोगिक रूप से हृदयघात से रक्षा के लिए सीपीआर किस प्रकार से देवे इसकी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के सह संयोजक व्याख्याता हनुवंत सिंह बारहठ ने कहा कि आरोग्य भारती संगठन का लक्ष्य स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसमें व्यक्ति से लेकर परिवार, ग्राम और समाज के हर स्तर पर स्वास्थ्य का प्रसार हो। यह पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के मिश्रण से समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने, रोग प्रतिबन्धन पर जोर देने और भारतीय संस्कृति की भावना के साथ राष्ट्र को स्वस्थ और जागरूक बनाने के लिए समर्पित संस्थान है। प्रधानाचार्य श्रीमती श्यामा चारण ने समग्र स्वास्थ्य जागरूकता तथा रोग प्रतिबंधन पर संस्थान द्वारा किए जाने कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यालय में व्याख्याता केसर सिंह, सुधा सीरवी,मनीषा,मांगीलाल,राजेंद्र सिंह भाटी, करणी सिंह आशिया, सीमा पारीक, महिपाल सिंगाड़िया,जनक कंवर, दिनेश व्यास, धीरज आदि उपस्थित थे।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/54000/feed 0 54000
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, सोजत की प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान https://sevabharati.co.in/archives/53996 https://sevabharati.co.in/archives/53996#respond Tue, 07 Oct 2025 10:15:43 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53996 सोजत। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद मॉडल राजकीय विद्यालय, सोजत में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह 07 अक्टूबर 2025 को सुबह 9 बजे, रेन्दडी रोड स्थित विद्यालय परिसर में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, सोजत थे, जबकि अध्यक्षता एडवोकेट कल्पेश गोयल ने की।

75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिला नकद पुरस्कार

समारोह में उन 13 प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष 2024-25 में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए थे। प्रत्येक छात्रा को 3500 रुपये की नकद राशि और एक प्रमाण पत्र भेंट किया गया।

यह प्रेरणादायी राशि श्रीमती शांति देवी जैन ट्रस्ट, सोजत के अध्यक्ष अशोक गुप्ता (सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश) की प्रेरणा से, स्वर्गीय श्री रंगरूप मल कोठारी (सेवानिवृत्त आईएएस) की स्मृति में प्रदान की गई। यह राशि श्री नरेंद्र सिंह ढ़ढ़ढा (सेवानिवृत्त न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय) और श्री दलवीर सिंह ढ़ढ़ढा (सेवानिवृत्त आरएएस, निवासी बॉम्बे मोटर्स जोधपुर) द्वारा दी गई थी।

शिक्षा को बढ़ावा देने में ट्रस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका

ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा को प्रोत्साहन देने की यह पहल निरंतर जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि इससे पहले, 25 सितंबर 2025 को भी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली लगभग 240 बालिकाओं को सोजत बालिका विद्यालय में आयोजित एक समारोह में नकद राशि (चेक) और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था, जिसकी कुल राशि दस लाख रुपये से अधिक थी। इसी क्रम में आज मॉडल स्कूल की 13 बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सोजत दलपतसिंह के निर्देशन में, विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत आसेरी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम बगदाराम जांगिड़ और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय मोहम्मद रफ़ीक के समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, किशोर सर, किसनाराम सुथार सहित विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित थे। मंच संचालन लाल सिंह लखावत और किशोर सर ने किया।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53996/feed 0 53996
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का शताब्दी महोत्सव: विवेकानन्द बस्ती द्वारा पथ संचलन आयोजित https://sevabharati.co.in/archives/53989 https://sevabharati.co.in/archives/53989#respond Tue, 07 Oct 2025 09:20:38 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53989 सोजतसिटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे शताब्दी महोत्सव के तहत, सोमवार को सोजतसिटी की विवेकानन्द बस्ती भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।

संघ के स्वयंसेवकों का यह अनुशासित और घोष के साथ निकला संचलन समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाला रहा। संचलन का प्रारंभ महालक्ष्मी वाटिका जोधपुरिया गेट के बाहर एकत्रीकरण और ध्वज वंदन के साथ हुआ। इससे पूर्व, मुकेश वैष्णव ने बौद्धिक प्रदान किया।

यह पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा, जहाँ जगह-जगह इसका भव्य स्वागत किया गया। जोधपुरिया पाली दरवाजा रोड पर पहुंचने पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुंम और प्रकाश गहलोत ने पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया।

पाली दरवाजा गणेश मंदिर पर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम गहलोत और उद्यमी घनश्याम टांक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया।

इसके बाद, संचलन चौधरियों का बास, शनि मंदिर, नवचौकिया और महालक्ष्मी मंदिर से खोड़ो का बास, आदेश्वर जैन मंदिर, कुम्हारों का बास, हांडियों का कुआं, चौगानियों का बास, भेरू जी चौक, विवेकानंद मार्ग, धोलीवाडी बास से गुजरा। धोलीवाडी बास में चौधरी गणपतसिंह पालरिया, सत्यनारायण सांखला, आत्माराम मास्टर, सम्पतराज पालरिया सहित माली समाज बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।

पथ संचलन अंत में नरसिंह द्वार और प्रकाश इलेक्ट्रानिक से होते हुए, पुनः पाली दरवाजा पहुंचा और रावण चौक पर समाप्त हुआ।

इस संचलन में बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश के साथ हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य संघ के सामाजिक दायित्व, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्प को दशार्ना है।

इस कार्यक्रम में अरविंद कुमार द्विवेदी, पांचाराम जोशी, सुरेश मेवाडा, ओम पाराशर ,आनन्द भाटी ,भवानी शंकर सोनी, रतन चंदेल, चंद्रशेखर शर्मा, डावरराम घांची, रमेश त्रिवेदी, पवन दवे, भरत जोशी,  मनोज शर्मा, नरपतराज सोलंकी, पंकज त्रिवेदी, प्रफुल ओझा ,मदनसिंह जोधा, ताराचंद सैनी, नन्दकिशोर शर्मा, दग्विजयसिंह भाटी, गजेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पथ संचलन मे शामिल थे।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53989/feed 0 53989
पाली के वुशू वीरों ने कोटा में लहराया परचम https://sevabharati.co.in/archives/53978 https://sevabharati.co.in/archives/53978#respond Tue, 07 Oct 2025 05:38:01 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53978 पाली। राज्य के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ा जब 69वीं राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू प्रतियोगिता कोटा में संपन्न हुई ।

इस प्रतियोगिता में पाली जिले के तीन तेजतर्रार खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन कांस्य पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया ।

 

तारा राम और मानव शर्मा ने छात्र वर्ग में चमकाया दमखम

शिक्षा विभाग द्वारा गठित निर्णायक एवं चयन समिति के सदस्य राम अवतार ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्ष छात्र वर्ग में तारा राम (48 किलो भार वर्ग) तथा मानव शर्मा (85 किलो भार वर्ग) ने कांस्य पदक अर्जित किए ।

दोनों खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत संयम, शक्ति और खेल भावना से प्रतिस्पर्धा में अलग पहचान बनाई ।

*”पसीने की हर बूंद ने लिखा है कहानी,*

*मुकाबले की मिट्टी में गढ़ी है जवानी ।*

*तारा और मानव ने दिखाया कमाल,*

*कांस्य ही सही, मगर जीत है निशानी!”*

 

इन दोनों खिलाड़ियों की सफलता से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे पाली जिले में हर्ष की लहर दौड़ गई ।

 

बालिका वर्ग में काजल ने दिखाया साहस और संकल्प

 

बालिका वर्ग में काजल ने अपने शानदार प्रदर्शन से कांस्य पदक जीतकर साबित किया कि पाली की बेटियां अब किसी भी मंच पर पीछे नहीं ।

उन्होंने हर मुकाबले में आत्मविश्वास और संतुलन का परिचय देते हुए वुशू में अपना दबदबा कायम रखा।

*”काजल की चाल में थी बिजली की लहर,*

*उसके हौसले से झुका हर कहर।*

*वो लड़ी भी मुस्कान के साथ* *मैदान में,*

*पाली की बेटी बनी आज गौरव का शहर!”*

 

काजल की इस जीत ने पाली की खेल संस्कृति को नई ऊँचाइयाँ दी हैं और बालिका खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं।

 

उप जिला शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह राणावत एवं डॉ. भूपेंद्र सिंह सोडा ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “पाली जिले की युवा पीढ़ी ने यह साबित कर दिया है कि लगन और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं ।

आज पाली की खेल प्रतिभा प्रदेश में अपना परचम लहरा रही है।”

टीम के साथ कोच घनश्याम लाल (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झूपेलाव) और दलाधिपति मंगला राम का योगदान सराहनीय रहा। उन्होंने खिलाड़ियों का हर चरण पर उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता के दौरान रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया।

पाली जिले को एक साथ तीन कांस्य पदक मिलने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व की भावना व्याप्त है।

यह उपलब्धि जिले के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और शिक्षा विभाग के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।

 

पाली जिले की इस शानदार सफलता से जिले के युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

सभी विद्यालयों में अब प्रशिक्षण और भी उत्साहपूर्वक चल रहा है, ताकि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर पाली का नाम और भी ऊँचा करें।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53978/feed 0 53978
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सोजत नगर में विशाल ‘ विवेकानन्द बस्ती संचलन’ कल https://sevabharati.co.in/archives/53971 https://sevabharati.co.in/archives/53971#respond Sun, 05 Oct 2025 12:18:30 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53971 सोजत । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे शताब्दी महोत्सव के तहत सोजत नगर इकाई द्वारा 06 अक्टूबर 2025, सोमवार को नगर में एक विशाल विवेकानन्द बस्ती संचलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है। संघ के स्वयंसेवकों का यह अनुशासित और घोष के साथ निकलने वाला संचलन समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देगा।

इस संचलन के तहत

प्रारंभ स्थल: महालक्ष्मी वाटिका, जोधपुरिया गेट के बाहर एकत्रीकरण होगा तत्पश्चात

यह संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगा। महालक्ष्मी वाटिका से प्रारंभ होकर, संचलन पाली दरवाजा, गणेश मंदिर, चौधरियों का बास, शनि मंदिर, नवचौकिया, और महालक्ष्मी मंदिर से होकर गुज़रेगा।

इसके पश्चात यह खोड़ो का बास, आदेश्वर जैन मंदिर, कुम्हारों का बास, हांडियों का कुआं, चौगानियों का बास, भेरू जी चौक, विवेकानंद मार्ग, नरसिंह द्वार, और प्रकाश इलेक्ट्रानिक से होते हुए पुनः पाली दरवाजा पहुँचेगा और रावण चौक पर समाप्त होगा।

इस संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश के साथ हिस्सा लेंगे । संघ के पदाधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस अनुशासित संचलन के स्वागत और अवलोकन के लिए निर्धारित मार्ग पर उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का उद्देश्य संघ के सामाजिक दायित्व, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्प को दर्शाना है।

इस कार्यक्रम की तैयारियों में अरविंद कुमार द्विवेदी, भवानी शंकर सोनी , चंद्रशेखर शर्मा , डावर राम घांची , रमेश त्रिवेदी , पवन दवे , भरत जोशी आदि स्वयंसेवक जुटे हुए है।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53971/feed 0 53971
सोजत महोत्सव: तनाव प्रबंधन पर डॉ. स्वाति मोदी का मार्गदर्शन https://sevabharati.co.in/archives/53943 https://sevabharati.co.in/archives/53943#respond Tue, 30 Sep 2025 16:40:14 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53943 सोजत। राजकीय महाविद्यालय, सोजत में चल रहे सोजत महोत्सव के तहत हिंदू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित विशेष सत्र में डॉ. स्वाति मोदी ने विद्यार्थियों को “तनाव क्यों होता है और इसे कैसे नियंत्रित किया जाए” विषय पर मार्गदर्शन दिया।

डॉ. मोदी ने बताया कि तनाव का मूल कारण हमारे भीतर के षड्रिपु (काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मात्सर्य) होते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि किसी विद्यार्थी में आत्मविश्वास की कमी हो और उसे मंच पर बोलने को कहा जाए, तो वह तनावग्रस्त हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग और प्राणायाम से तनाव में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन इसके पीछे आध्यात्मिक कारण होने पर अन्य उपाय आवश्यक होते हैं।

उन्होंने छात्रों को स्वयंसूचना (ऑटो सजेशन) पद्धति के माध्यम से तनाव व नशे की आदतों को दूर करने का व्यावहारिक तरीका सिखाया। इस प्रक्रिया की विधि और दिन में कितनी बार इसे करना चाहिए, इसका विस्तृत विवरण पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

डॉ. मोदी ने छात्रों से हिंदू जनजागृति समिति की ऑनलाइन तनावमुक्ति क्लासेस से जुड़ने का भी आग्रह किया।

उपस्थिति:

कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ प्राध्यापक हेमंत सर, मैडम आशा पालीवाल, समिति की अर्चना लड्ढा, पूर्व छात्र एवं भाजपा से कृष्णा भाटी, विकास गेहलोत तथा कॉलेज विकास समिति से हर्ष टाक उपस्थित रहे। आयोजन की अनुमति लेने में समाजसेवी राजेश अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53943/feed 0 53943
सोजत: होम अष्टमी पर राजराजेश्वरी माता मंदिर में यज्ञ व भव्य महाआरती https://sevabharati.co.in/archives/53935 https://sevabharati.co.in/archives/53935#respond Tue, 30 Sep 2025 16:05:34 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53935 सोजत। होम अष्टमी पर्व के अवसर पर मंगलवार शाम रामेलाव तालाब स्थित प्राचीन राजराजेश्वरी माता मंदिर में भव्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिभाव, आस्था और उत्साह से पूर्णत: सराबोर रहा।

यज्ञ एवं धार्मिक क्रियाएं

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित हरीश चंडावत द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक यज्ञ से की गई। यज्ञ में दिनेश गर्ग एवं निर्मला गर्ग ने आहुतियां अर्पित कर धर्मलाभ प्राप्त किया।

भव्य महाआरती और जयकारे

यज्ञ के उपरांत मंदिर पुजारी हरिनारायण पाराशर द्वारा मां राजराजेश्वरी की महाआरती संपन्न की गई। आरती के दौरान “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और श्रद्धालुओं में अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ।

प्रसाद वितरण और रोशनी से सजा परिसर

आरती के पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। मंदिर परिसर को नूतन पाराशर पुष्कर द्वारा की गई विशेष रोशनी से सजाया गया था, जिससे संपूर्ण वातावरण दिव्य और आकर्षक नजर आया।

उपस्थिति

इस अवसर पर राजेश रेखा मुत्था, रतनी देवी पाराशर, सोहनलाल सोराल, मदन नाथ, जगदीश, नंदकिशोर, गणपत लाल पाराशर, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, नेमीचंद गहलोत, गोरधन लाल गहलोत, ईश्वर दास पुरुष वाणी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे और माता के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53935/feed 0 53935
गौपुत्र सेना पाली जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार https://sevabharati.co.in/archives/53932 https://sevabharati.co.in/archives/53932#respond Tue, 30 Sep 2025 15:59:42 +0000 https://sevabharati.co.in/?p=53932 सोजत। गौमाता सेवा के लिए समर्पित गौपुत्र सेना पाली जिला की बैठक हाडिया चौक पर आयोजित की गई, जिसमें संगठन विस्तार और आगामी सेवा कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में प्रदेश प्रभारी दिनेश मेवाड़ा एवं जिलाध्यक्ष मदनसिंह जोधा के निर्देशानुसार आगामी 22 अक्टूबर 2025 को “एक शाम गौ माता के नाम” भजन संध्या का आयोजन श्री महालक्ष्मी गार्डन, जोधपुरीया गेट, सोजत  में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नवीन पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गईं। नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

जिला मार्गदर्शक – नरेश चौधरी (जाट, नया गांव)

जिला संरक्षक – भरत वैष्णव, राजकुमार सोनी

जिला प्रचारक – प्रकाश राठौड़ (दोरनडी)

जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष – रवि मेवाड़ा

जिला उपाध्यक्ष – प्रशांत टॉक (MLT), चंद्रप्रकाश खींची

जिला कोषाध्यक्ष – बालकिशन उणेचा

जिला मीडिया प्रभारी – संजय परिहार

जिला संगठन महामंत्री – हेमाराम गेहलोत

जिला संगठन मंत्री – गौतम परिहार

जिला प्रधान महासचिव – चेतन मेवाड़ा

नगर कार्यकारिणी का भी हुआ विस्तार, जिसमें निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई:

नगर उपाध्यक्ष – जितेंद्र राठौड़

नगर महासचिव – रामलाल जांगिड

नगर मीडिया प्रभारी – मोहित मेवाड़ा

नगर संगठन मंत्री – चन्दन सिंह

गौपुत्र सेना सोजत नगर अध्यक्ष मुकेश कच्छवाह ने बताया कि संगठन वर्ष 2015 से निरंतर धरातल पर गौसेवा कर रहा है। बेसहारा गौमाताओं का निशुल्क उपचार, देखभाल व रक़्तदान जैसे कार्यों में संगठन का योगदान अनुकरणीय रहा है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:

जितेन्द्र बौराणा, कमलेश गेहलोत, महेश पुरुषवाणी, महेन्द्र बोराणा, राहुल मेवाड़ा, महेन्द्र बोराणा सहित अन्य गौसेवक उपस्थित रहे।

]]>
https://sevabharati.co.in/archives/53932/feed 0 53932