जोधपुर स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष शिविरों का आयोजन
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्र शिविर में 109 सफाई कर्मचारियों ने लिया भाग
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल द्वारा “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों के कल्याण और सशक्तिकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किए गए।
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर सफाई मित्र शिविर में 109 सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया। सफाई कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के शिविर लगाए जिनमें चिकित्सा विभाग ने स्वास्थ्य जांच, कार्मिक विभाग ने शिक्षा पंजीकरण शिविर, यांत्रिक विभाग ने लाभार्थी योजनाओं की जानकारी व कौशल विकास शिविर तथा वाणिज्यविभाग द्वारा संगठनात्मक व्यवहार एवं ग्राहक सेवा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को इन शिविरों का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजनाओं, कौशल उन्नयन तथा बेहतर ग्राहक सेवा जैसे विषयों में जागरूक एवं सक्षम बनाना है। जिसमें सैकड़ों लोगों ने इस आयोजित शिविर में बढ़चढकर भाग लिया।