संसदीय कार्य मंत्री ने श्री श्रीयादे मां धाम झालामंड में सड़क निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
प्रदेश सरकार युवाओं के उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध– श्री पटेल
*पांच वर्ष में 4 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी*
श्री पटेल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं के उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने पांच वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरी और निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में अब तक 76 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। 81 हजार से अधिक पदों का परीक्षा कैलेंडर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं।
*‘लोकल फॉर वोकल’ और स्वदेशी को बढ़ावा देने का किया आह्वान*
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हमें स्थानीय दस्तकारों और उनके पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिट्टी के उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे हमारे कारीगरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने स्थानीय कलाओं को प्रोत्साहन देकर ‘लोकल फॉर वोकल’ और स्वदेशी को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
श्री पटेल ने कहा प्लास्टिक मुक्त राजस्थान की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है, क्योंकि प्लास्टिक न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का भी एक प्रमुख कारण बन रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों का विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
*इस वर्ष 2 हजार आर्टिजन को मिलेगी विद्युत चलित चाक*
श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री टाक ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रथम बजट में 5 करोड़ रुपये की लागत से माटी कला सेंटर ऑफ एक्सलेंस और 1 हजार विद्युत चलित चाक वितरण की घोषणा की गई थी। वहीं इस वर्ष 2 हजार आर्टिजन को विद्युत चलित चाक वितरण का लक्ष्य रखा गया है और बोर्ड प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 आर्टिजन को विद्युत चलित चाक का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा नवीन खनिज नीति में आर्टिजन एवं दस्तकारों के उपयोग के लिए मिट्टी को रॉयल्टी से मुक्त रखा है।
संसदीय कार्य मंत्री ने श्रीयादे मां की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
*ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में सरपंच झालामंड श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापत, श्री रमेश कुमार प्रजापत, श्री खेताराम,श्री लूणाराम, श्री पुखराज बिश्नोई, श्री सुमित्रा बिश्नोई,श्री मोतीलाल, श्री धर्माराम, तहसीलदार श्री नरेन्द्र कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।