गुड़ा कला में भव्य भजन संध्या आज, तैयारियों पूर्ण
झांकियों में संजू मारवाड़ी 'राधा रंगीली' विशेष आकर्षण होंगे
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत रोड। निकटवर्ती गांव गुड़ा कला में स्थित प्राचीन ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सोमवार, 4 अगस्त की रात एक भव्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी। “एक शाम ज्ञानेश्वर महादेव के नाम” इस संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक मनीष परिहार एंड पार्टी (तगतगढ़), पारस सोलंकी (सोजत) और स्थानीय कलाकार पूनम सिंह अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तिमय माहौल बनाएंगे। झांकियों में संजू मारवाड़ी ‘राधा रंगीली’ विशेष आकर्षण होंगे।
कार्यक्रम में संत श्री श्री 1008 द्वादशपुरी जी महाराज (हनुमान भाकरी, गुड़ा कला) का सान्निध्य रहेगा, वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी मांगीलाल रावल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान शिरकत करेंगी। भजन संध्या से पूर्व मंदिर में आकर्षक श्रृंगार, विशेष पूजन, दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ज्ञानेश्वर महादेव मित्र मंडल व समस्त ग्रामवासी उत्साहपूर्वक तैयारियों में जुटे हुए हैं।