भगवान श्री रंगनाथ गोदम्बा महारानी के चार दिवसीय विवाह का आयोजन

जोधपुर। हाथीराम ओड़ा स्थित श्री गोविंद लाल जी का मंदिर( बड़ी बाघेली वाला) प्रांगण में भगवान श्री रंगनाथ एवं महारानी गोदांबा के धनुर्मास कल्याण महोत्सव का आयोजन गत 14 दिसंबर से अनवरत रूप से मनाया जा रहा है इस महोत्सव में मंदिर प्रांगण में रोजाना सेवा पूजा अर्चना की जाकर भक्तों में गोष्टी खिरान्द एवं चना वितरित की जाती है।

इस महोत्सव के संयोजक श्री गोपाल मूंदड़ा ने बताया कि यह कल्याण महोत्सव स्वर्गीय सेठ श्री बनकलाल जी मूंदड़ा द्वारा वर्ष 1992 से शुरू किया गया था इस कल्याण महोत्सव में प्रति वर्ष 31 दिसंबर को भगवान श्री रघुनाथ एवं गोंदम्बा महारानी के सगाई का भव्य आयोजन किया जाता है श्री गोविंद लाल मंदिर एवं दिनानाथ मंदिर के महंत स्वामी श्री श्रवणप्रपन्नाचार्य ने बताया की इस कल्याण महोत्सव में दिनांक 11 जनवरी 2024 से चार दिवसीय भगवान श्री रंगनाथ एवं गोंदम्बा महारानी के दिव्या विवाह का आयोजन मंदिर प्रांगण में सायं काल 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रखा गया है संयोजक श्री गोपाल मूंदड़ा ने बताया कि भगवान श्री रंगनाथ एवं गोंदम्बा महारानी का दिव्य पाणिग्रहण संस्कार स्वामी श्री श्रवणप्रपन्नाचार्य के सानिध्य में दक्षिण के विद्वान आचार्य गणो द्वारा वैदिक मंत्राचारों के साथ धार्मिक सनातन रीति रिवाजो से करवाया जायेगा साथ ही भजन गायिका श्रीमती नेहा मूंदड़ा आनंद सोनी पुरुषोत्तम कंसारा जुगल किशोर बंग आदि भजन गायको द्वारा विवाह के गीत एवं भजनों के माध्यम से भक्तों को लाभान्वित करेंगे तत्पश्चात आरती एवं प्रसादी का आयोजन रखा गया है दिव्या विवाह के दूसरे दिवस में 12 जनवरी को भगवान को भात भोजन 13 जनवरी को मिजमानी है 14 जनवरी को भगवान श्री रंगनाथ गोंदम्बा महारानी की विदाई एवं गोष्ठी का आयोजन रखा गया है अतः आप सभी भक्तों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पधार कर इस धार्मिक पवित्र अनुष्ठान को सफल बनाएं एवं अपने आप को लाभान्वित करावे सभी मनोरथ मंदिर प्रांगण में सायं काल 6:30 से रात्रि 9:30 बजे तक का आयोजन किया जायेगा।