वार्ड 66 के आमजन को स्वप्रेरित कर कोविड-19 कैम्प में लोगों की कोरोना सैम्पलिंग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर शहर के नार्थ परकोटा में आईसी उदयभान चारण, आयुष एडीपी राजपुरोहित, आयुष अमित परिहार, प्रभारी शहर विधानसभा जुगल मुन्दड़ा के मार्गदर्शन में वार्ड 66 से बीएलओ विनीत दिवाकर, महेश चौहान, रमेश खण्डेलवाल, हेमन्त सैन, लेब टेक्नीशियन रामरतन खोजा व नन्दकिशोर ने कोविड-19 के कैम्प में भागीदारी में राय बहादुर मार्केट के दो सौ चार व्यापारियों की कोरोना सैम्पलिंग की गई। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने कहा कि जोधपुर शहर के नार्थ परकोटा में आज वार्ड 66 में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी आयु वर्ग के आमजन को जागरूक कर स्वप्रेरित करते हुए गर्भवती महिलाओं, पुरानी बीमारी (क्रोनिक डिजीज) से सम्बन्धी एवं स्वस्थ आमजन को जागरूक कर सैकड़ों लोगों की कोविड-19 के कैम्प में जांच की गई। लोहिया ने कहा कि कैम्प में वार्ड 66 के राय बहादुर मार्केट के दो सौ चार व्यापारियों का जो स्नेह व सहयोग हमें मिला रहा है और जिस तरह सभी बुजुर्गों और नौजवान लोगों ने बड़ी आत्मीयता के साथ एकजुटता के साथ निश्चित दूरी की पालना करते हुए अपनी जांच करवाने में हमें पूर्ण सहयोग प्रदान किया, हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है कि सभी लोगों को कोरोना वाइरस से सुरक्षित रखे। कैम्प की शुरूआत में सभी व्यवसायियों ने कोरोना सैम्पलिंग के लिये आॅनलाईन आरटी-पीसीआर एप से सभी का सफल रजिस्ट्रेशन किया गया।