कोरोना संक्रमण से बचाव की शपथ ली, रंगोली बनाई

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जिले में तीन दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत तीसरे दिन कोरोना संक्रमण से बचाव की शपथ ली, मास्क वितरित किए एवं जगह-जगह रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में हुडको चौराहे पर जनता को जागरूक कर मास्क वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर एक कालीबेरी क्षेत्र में भोमियो की ट्रस्ट चौपड़ द्वारा मास्क वितरित किए गए व लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर निकलने की बात समझाई गई। जिले में लूणी पंचायत समिति के खाराबेरा, बडला नगर ग्राम पंचायत में मनरेगा में कार्य कर रही महिलाओं ने कोरोना से बचाव व मास्क पहनने व दो गज दूरी रखने की शपथ ली। पंचायत समिति बावडी की ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी गई। उपखण्ड अधिकारी लूणी गोपाल परिहार ने बताया कि ग्राम पंचायत तनावडा, फिटकासनी, भाखरासनी, सतलाना, बागडो की ढाणी सहित अनेक ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरित किए गए, जगह जगह महिलाओं ने रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। उपखण्ड अधिकारी भोपालगढ सुखराम ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी गई। सभी को घर से बाहर जाने व कार्यालय आने पर मास्क पहनने व दो गज दूरी रखने की शपथ दिलायी व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने की बात कही। उपखण्ड अधिकारी लूणी गोपाल परिहार ने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी। बाप उपखण्ड में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय परिसर में उपखण्ड अधिकारी ने सभी को कोरोना संक्रमण बचाव की शपथ दिलायी। कार्यालय के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मसूरिया वार्ड 20 में अस्पताल के चिकित्सकों व आम कर्मचारियों ने शपथ ली। कोरोना की जंग को लडक़र उसे समाप्त करने की शपथ ली। पंचायत समिति बावडी में विभिन्न ग्राम पंचायतों के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर प्रोजेक्टरों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बिलाड़ा पंचायत समिति के खारिया मीठापुर में मनरेगा में महिलाओं को मास्क वितरित किए गए। पंचायत समिति बालेसर में बालेसर सता गांव में जागरूकता रैली निकाली गई व मास्क वितरित किए गए व महिलाओं ने रंगोली बनायी। बालेसर दुर्गावता के सिसलावटो का बास में रंगोली बनायी गई। बालेसर पंचायत समिति मुख्यालय पर रंगोली बनायी गई। ग्राम पंचायत कुई इंदा में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण किया व रंगोली बनायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button