जिला शाखा के जिलाध्यक्ष ने बाड़मेर जिले की जिला कार्यकारिणी की घोषित
सेवा भारती समाचार
बाड़मेर।अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल एवं प्रदेशाध्यक्ष अनिल तलेडा के निर्देशानुसार सोमवार को बाड़मेर जिला शाखा के जिलाध्यक्ष गौतम बोथरा ने बाड़मेर जिले की जिला कार्यकारिणी की घोषित की । जिला कार्यकारिणी घोषणा पर जिलाध्यक्ष गौतम बोथरा ने कहा कि संगठन वैश्य सामज के हितों की रक्षा के लिए हरवक्त तत्पर रहेगा । बोथरा ने कहा कि हमें संगठित व एकजुट होने की आवश्यकता है । प्रदेश मीडिया संयोजक ललित बोथरा ने बताया कि जिलाध्यक्ष गौतम बोथरा ने जिला कार्यकारिणी में संरक्षक मण्डल में बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन, जैन श्री संघ, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्दजी वडेरा, अग्रवाल समाज बाड़मेर के अध्यक्ष गंगाविशन अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अमृतलाल जैन, ढ़ाट माहेश्वरी समाज, बाड़मेर के अध्यक्ष पिताम्बरदास माहेश्वरी, माहेश्वरी समाज बाड़मेर के अध्यक्ष ओमप्रकाश मुथा को शामिल किया है वहीं सलाहकार मण्डल में सुरेशकुमार मोदी एडवोकेट, मुकेश जैन एडवोकेट, सवाई माहेश्वरी एडवोकेट, कैलाश कोटड़िया समाजसेवी, ताराचन्द चैपड़ा समाजसेवी वहीं शंकरलाल गोपालदास माहेश्वरी, रमेशकुमार पारख, मोतीलाल बोहरा, कमल सिंघल, प्रवीण सेठिया, नरेन्द्र सिंघल को उपाध्यक्ष बनाया गया है । महासंगठन जिला शाखा बाड़मेर के मीडिया संयोजक कपिल मालू ने बताया कि दिनेश सिंघवी, राकेश सिंघल, पृथ्वी चंडक को महामंत्री व दिनेशकुमार भुतड़ा, सुनिलकुमार सिंघवी (पार्षद), पवन संखलेचा नमन, जितेन्द्रकुमार बांठिया को सचिव मनोनीत किया । शाखा में भरतकुमार शारदा को कोषाध्यक्ष व पवन मालू को प्रचार-प्रसार प्रमुख मनोनीत किया गया है । वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन को अखिल भारतीय वैश्य महांसगठन की जिला शाखा के युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । जिलाध्यक्ष गौतम बोथरा ने जिला कार्यकारिणी में जगदीश के. बोथरा, बाबुलाल मालू, मदनलाल एम. बोहरा, सोहनलाल चंडक, नरेश छाजेड़, अशोककुमार (अपरा) बोथरा, गौतम संखलेचा चमन, चम्पालाल गोलेच्छा, मदनलाल छाजेड़ (बोर्डर), भूरचन्द संखलेचा, कैलाशचन्द मालू झाक, आशीष चण्डक, किशनलाल बोहरा (पार्षद), लक्ष्मीनारायण गर्ग एडवोकेट, दिनेश भंसाली (पार्षद), हरिश मुन्दड़ा, स्वरूपचन्द संखलेचा, पवनराज सिंघवी , ललित पारख तथा कपिल चण्डक को शामिल किया गया है ।