हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन का सराहनीय निर्णय

  • एडवोकेट के लिये आपातकालीन स्थिति में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर द्वारा लॉकडाउन की परिस्थितियो को देखते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशी द्वारा विडीयो कॉलिंग के मध्यम से आपातकालीन मीटिंग आयोजित की गयी। इसमें सभी पदाधिकारी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि जूनियर वकीलों जिनहे पेशे में 7 वर्ष से कम हुए हो और जरुरतमद हों उनके लिए जूनियर लॉयर्स वेलफेयर स्कीम 2020 बनाई गयी। एसोसिएशन की ई मेल आईडी पर अजऱ्ी देने पर ईस सम्बंध में गठित कमीटी द्वारा तय किया जाकर अधिक्तम रूपये 7500 रुपए तक की आर्थिक सुविधा दी जाएगी। साथ ही अधिवक्ता सदस्यों, उनके बुजुर्ग परिजनों (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग से पीडि़त) एवं सीनियर एडवोकेट के लिये आपातकालीन स्थिति में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, चेकअप की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
एसोसिएशन अध्यक्ष के आग्रह पर सीनियर फिजिशियन डॉ. सिद्धार्थ लोढा द्वारा किंग्स अस्पताल जोधपुर में सवेरे 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाने एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रोजाना दोपहर 2 से शाम 5 के मध्य अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए उनके बुजुर्ग परिजन (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग से पीडि़त) जो अस्पताल जाने में असमर्थ हो केवल उनके लिए उनके घर जाकर चेकअप, परामर्श की सुविधा हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई है। इसी प्रकार डॉ. आनन्द पुरोहित (राजकीय चिकित्सा अधिकारी, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर) द्वारा सायंकाल 6 बजे से रात्रिकाल तक अतिआवश्यक एवं आपातकालीन स्थिति में टेलिफोनिक परामर्श हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button