जोधपुर। अखिल भारतीय माली समाज संस्थान जोधपुर भवन धर्मशाला हरिद्वार की साधारण सभा की बैठक आज भाटी रामसिंह प्रताप संत मेमोरियल हॉल में पुखराज सांखला व दिलीपसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में संस्थान का वर्ष 2019-20 के एक करोड के बजट प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस मौके धर्मशाला हरिद्वार व अहमदाबाद के लिए सहयोग देने वाले 13 भामाशाहों का अभिनंदन किया गया। महामंत्री किशोरसिंह सांखला ने गत वर्ष के आय व्यय के ब्यौरे प्रस्तुत किए। साथ ही वर्ष 2019-20 के एक करोड के बजट प्रस्ताव सभा में रखे जिन्हें सदन में सर्वसम्मति से पारित किया गया। अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष बाबूलाल पंवार ने की। उन्होने अहमदाबाद में प्रस्तावित धर्मशाला की विस्तृत जानकारी दी तथा सहयोग देने वाले भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। सभा में श्रीमती शांतिदेवी गहलोत, सुश्री भगवती सोलंकी, भीमसिंह गहलोत, अशोक कुमार गहलोत, धन्नाराम सांखला, नरपतसिंह सांखला, मुकेश टाक, बंशीलाल सांखला, ण्डवोकेट भारतसिंह गहलोत, इंजीनियर श्रीकिशन टाक तथा शीतलामाता ट्रस्ट अध्यक्ष का शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। बैठक में प्रेमसिंह देवड़ा, आनंदसिंह कच्छवाह, डा. चिमनसिंह परिहार, जेठूसिंह कच्छवाह, सुरेन्द्रसिंह सांखला, नरपतसिंह सांखला, नरेन्द्र सोलंकी, महेन्द्र कच्छवाह, प्रदीप परिहार, तारासिंह सांखला, माणकराम सांखला, नरेश सांखला, चैनसिंह पंवार, डूंगरसिंह गहलोत, महेश टाक, जुगल पंवार, रणछोड़ गहलोत, सांवलसिंह सांखला, हरिसिंह चौहान, प्रेमसिंह गहलोत सहित गणमान्य उपस्थित थे।
जोधपुर। शहर में इन दिनों अधिकांश मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव की धूम मची हुई है। देवी-देवताओं को अन्नकूट का भोग लगाया जा रहा है।कुम्हारों का बास सरदारपुरा स्थित प्रजापति ठाकुरजी के मंदिर में रविवार को अन्नकूट का भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। शाम को ठाकुरजी की पूजा अर्चना करने के बाद भक्तों को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान यहां काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
जोधपुर। राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल में आयोजित आईपीएससी डांस फेस्ट-2019 में अलग-अलग राज्यों की स्कूली छात्राओं ने नृत्यांजलि में इंडियन क्लासिकल सोलो डांस में नृत्य कौशल से विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृतियों को मंच पर साकार किया।
प्राचार्य नीरासिंह ने बताया कि छात्राओं ने भरत नाट्यम, कत्थक पर आधारित भगवान कृष्ण व भगवान शंकर की वंदना, महाभारत से जुड़े प्रसंग को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। निर्णायक डॉ. ज्ञानेंद्र दत्त वाजपेयी, जर्मनी की इरिका नंदी व भरत वर्मा ने नृत्य प्रस्तुतियों का आंकलन किया। क्लाउड-9 में छात्राओं ने हिपहॉप, फ्लेमिंको, सालसा, वाल्टस, जाजस व लेटिन अमरीका की तर्ज पर नृत्य से मंत्रमुग्ध किया।
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सिखों के पहले गुरू गुरूनानक देव के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक राजस्थान के विभिन्न जिलों से सिख धर्म के प्रमुख स्थल सुल्तानपुर लोधी तक निशुल्क स्पेशल बस सेवा संचालित की जाएगी। इसके लिए संबंधित जिला कलेक्टरों ने स्थानीय सिख संगठनों के साथ चर्चा कर आवश्यक प्रबंध किए हैं।
गहलोत ने समाज में भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले गुरूनानक देव के इस प्रकाश पर्व पर सिख धर्मावलम्बियों के सुल्तानपुर लोधी की यात्रा में सहुलियत के लिए विशेष बसें संचालित करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों की अनुपालना में अलवर, बूंदी, कोटा, जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर जिलों से सुल्तानपुर लोधी के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक 50 बसें गंगानगर जिले के गंगानगर, सूरतगढ़, सादुलशहर, रायसिंहनगर, विजयनगर, जैतसर, अनूपगढ़, घड़साना, करणपुर, पदमपुर और केसरीसिंहपुर से संचालित होगी। इसी प्रकार, बीकानेर से 10 बसें, जोधपुर शहर से 5 बसें, कोटा शहर से 3 बसें और जयपुर शहर के राजापार्क से 3-5 बसें तथा अन्य जिलों अलवर, बंूदी, हनुमानगढ़ से आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में बसें सुल्तानपुर लोधी जाने के लिए रवाना होंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालय अथवा जिला परिवहन अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।
जोधपुर। मशहूर पेन्टर डॉ. ज्योतिस्वरूप शर्मा को राष्ट्रीय कला रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विभिन्न वर्गों में कला मूर्धन्य और कला मनीषियों को 23 से 25 नवंबर तक टोंक में आयोज्य राष्ट्रीय कला पर्व क्रेयॉन्स के तहत पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
संस्थान ने तेरहवें कला वर्ग में पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर वरिष्ठ और युवाओं का चयन किया है। वरिष्ठ वर्ग में उन मनीषियों को सम्मानित किया जाता है जिनका कला जगत में विशिष्ट व उल्लेखनीय योगदान होता है और जो गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वाह करते हैं। उल्लेखनीय है कि पेन्टिंग के क्षेत्र में डॉ. ज्योतिस्वरूप शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर एक जाना पहचाना नाम है। स्वर्ण चित्रांकन और एम्बोस पेन्टिंग में उनका कोई सानी नहीं है। उन्हें मारवाड़ रत्न, कला मणि, महाराजा सज्जनसिंह अवार्ड, कर्णधार पुरस्कार व राष्ट्रीय हस्तशिल्प अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
जोधपुर। उत्थान विधिक सहायता एवं सेवा संस्थान की ओर से संविधान दिवस के उपलक्ष्य में 17 नवम्बर को कांस्टीट्यूशन क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 12 नवम्बर तक पंजीयन किए जाएंगे।
उत्थान के अध्यक्ष सरवर खान ने बताया कि क्विज कांटेस्ट में शहर की सभी स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी और अन्य युवा भाग ले सकते हैं। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को 1500 रुपए नकद तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए और तृतीय पुरस्कार के रूप में 750 रुपए नकद और स्मृति चिह्न दिए जाएंगे। कांस्टीट्यूशन क्विज कांटेस्ट 17 नवम्बर को आयोजित होगा जिसके लिए उत्थान के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म ब्रेन बेंच स्पोकन इंग्लिश एण्ड पर्सनलिटी डवलपमेंट मानजी का हत्था में उपलब्ध है। कांस्टीट्यूशन क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर जोधपुर में आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जोधपुर। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक और पशु प्रेमियों के लिए विख्यात हजरत गरीब शाह का सोलहवांं उर्स निकटवर्ती किशनगढ़ गांव में मनाया जाएगा। इसको लेकर दरगाह कमेटी द्वारा 12 नवंबर को उर्स रखा गया है।
उर्स के मौके पर दरगाह परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। यहां आने वाले जायरीनों के ठहरने की उचित व्यवस्था की जाएगी। हजरत गरीब शाह दातार कमेटी के सदर ईदू खां ने बताया कि उर्स की शुरुआत 12 नवंबर को दोपहर तीन बजे नमाज के बाद चादर शरीफ के जलसे के साथ होगी और शाम को सभी जायरीनों के लिए लंगर का आयोजन किया जाएगा। लंगर के बाद महफिल ए कव्वाली होगी जिसमें प्रसिद्ध कव्वाल इरफान तुफैल रेडियो एवं टीवी सिंगर जोधपुर अपनी कव्वाली पेश करेंगे। इस मौके पर कमेटी के मेंबर रशीद खान, ईदू खान युसूफ खान, युसूफ खान, साबिर मोहम्मद, जंगशेर मोहम्मद ,निसार खान आदि मौके पर मौजूद थे।