जोधपुर। पालरोड स्थित ऊर्जा विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संत तारा देवी के सान्निध्य में आयोजित किया गया।ऊर्जा विहार सेवा समिति के अध्यक्ष लालसिंह चौहान ने बताया कि इस मंदिर में माताजी, राधा कृष्ण, राम दरबार, शिव परिवार, हनुमानजी तथा काला गोरा भैरव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 9 कुंडीय हवन के साथ आयोजित की गई जिसमें उर्जा विहार के 18 जोड़ों ने हवन में भाग लिया। मंदिर के निर्माण में उर्जा विहार के समस्त निवासियों द्वारा सहयोग किया गया। समारोह में गोपाल खत्री, ज्योति प्रकाश महेचा, दौलत सिंह मेड़तिया, आत्माराम अग्रवाल, प्रसन माथुर, विकास चांडा, शेखर विश्नोई, विशाल जैन, आशीष माथुर, शैलेश माथुर, चंद्रशेखर चांडा, दीपक खत्री, घनश्याम सिंह मेड़तिया, शिवा दत्ता, कुणाल सिंह चौहान एवं समस्त ऊर्जा विहार कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे।
जोधपुर। आगामी बारह जनवरी को होने वाले नि:शुल्क ज्योतिष सम्मेलन की तैयारियां जोरों से चल रही है। यह सम्मेलन अन्तरराष्ट्रीय ज्योतिष पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के नेतृत्व व निर्देशन में सूर्यनगरी में होगा।ज्योतिष और वास्तु शोध संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. भैरूप्रकाश के आदेशानुसार लगातार दूसरी मीटिंग रखी गई जिसमें सूर्यनगरी के ज्योतिष और वास्तु शोध संस्थान जोधपुर के सदस्यों के साथ ज्योतिष सम्मेलन की कार्यक्रम टीम भी तैयार की गई। साथ ही सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करके सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। पंडित रमेश भोजराज ने बताया कि सम्मेलन में आने वाले सभी ज्योतिषियों के लिए एक दिवसीय सम्पूर्ण व्यवस्था व पंजीकरण नि:शुल्क रखा गया है।सूर्य नगरी ज्योतिष और वास्तु शोध संस्थान जोधपुर की महासचिव हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. सपना सारस्वत ने बताया कि मीटिंग नरपत दाधीच के ऑफिस में रखी गई जिसमें डॉ विद्या वर्मा, पंडित राधेश्याम ओझा, रामनिवास दाधीच, पंडित खींवराज शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, पंडित मुकेश दाधीच, मनोज मिश्रा, मीनाक्षी सोनी, नवीन रामावत, अर्चना प्रजापति, रामेश्वर दाधीच आदि उपस्थित थे।
जोधपुर। हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा (रेडार वाले) का 28वां तीन दिवसीय उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया जा रहा है।
दरगाह खादिम अकरम शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा (रेडार वाले) का 28वां तीन दिवसीय उर्स मुबारक 19 नवम्बर मंगलवार सुबह 8 बजे कुरानखानी, 10 झण्डे की रस्म व चादर पेश की जायेगी। 12 बजे से शाम 4 बजे तक कव्वाल फिरोज साबरी कव्वाली पेश करेंगे। 20 नवम्बर बुधवार सुबह 10 बजे चादर पेश की जायेगी। 12 बजे से शाम 4 बजे तक कव्वाल शोकत अन्दाज कव्वाली पेश करेंगे। 21 नवम्बर गुरुवार सुबह 10 बजे सन्दल, चादर कव्वाली बाद नमाजे असर व रंग फातिहा दुआ। कव्वाली इरफान तुफैल एण्ड पार्टी पेश करेंगे। उन्होने बताया कि दरगाह कमेटी सभी मेम्बारान के सहयोग से उर्स की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
जोधपुर। हजरत मुहम्मद साहब की विलादते मुकद्दसा (पैदाइश) जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर प्रकाशित दीनी ऐलान स्मारिका व नमाज की किताबें हर साल की तरह इस साल भी जुलूसे मुहम्मदी में कल नि:शुल्क बांटी जायेगी। एडीटर अब्दुल सलीम कादरी ने बताया कि स्मारिका का प्रकाशन मुहम्मद साहब के आदर्शो को लेकर किया गया है एवं कुरआन-ओ-हदीस की कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रकाशित की गई है। स्मारिका एवं नमाज की किताबें सीरते पाक के जलसों जोधपुर, पाली, नागौर, बालोतरा, भीनमाल, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर आदि कई शहरों में नि:शुल्क बांटी जायेगी। कार्यक्रम संयोजक साजिद परवेज ने बताया कि उम्मेद स्टेडियम में जुलूसे मुहम्मदी को हरी झंडी दिखाने से पूर्व ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के सानिध्य में मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मारिका व नमाज की किताब का विमोचन किया जायेगा तथा उम्मेद स्टेडियम से जालोरी गेट ईदगाह तक स्मारिका एवं नमाज की किताबों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
- गणाधीष प्रवर की 31 दिवसीय मौन साधना की पूर्णाहुति गुरूवार को
बाड़मेर। बाड़मेर शहर में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के तत्वाधान में मंगलवार को भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक व अंनतलब्धिनिधान गौतम स्वामी महाराज के केवलज्ञान के उपलक्ष में परम पूज्य नंदीषेणमुनिजी, विरागमुनिजी, भव्यमुनिजी की पावन निश्रा व साध्वी विरतियशाश्री व साध्वी विनम्रयशाश्री के पावन सान्निध्य में खागल मौहल्ला स्थित शांतिनाथ जिनालय में भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष निर्वाण कल्याणक का लड्डू एवं आदिनाथ जिनालय में गौतमस्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष केवलज्ञान का लड्डू व दादावाड़ी में दादागुरूदेव की प्रतिमा के समक्ष लड्डू चढ़ाया गया तत्पश्चात् नूतन वर्ष के उपलक्ष में बालमुनि भव्यमुनि द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष सप्त स्मरण का पाठ, भक्तामर स्त्रोत, गौतमस्वामी रास, दादा गुरूदेव इकतीसा पाठ के साथ नूतन वर्ष की मांगलिक प्रदान की गई।
गणाधीष प्रवर की 31 दिवसीय मौन साधना की पूर्णाहुति गुरूवार को-
श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति, बाड़मेर सचिव रमेश पारख व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि परम पूज्य गणाधीश प्रवर श्री विनयकुशलमुनिजी महाराज साहब 31 दिवसीय एकांत पन्यास मंत्र व वर्धमान विद्या की मौन साधना में साधनारत है। जिनकी साधना की पूर्णाहुति 31 अक्टूबर को होगी इस अवसर पर चातुर्मास समिति द्वारा भव्य महामांगलिक का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है। गुरूवार को साधना की पूर्णाहुति के उपरांत गणाधीश प्रवर के मुखारविंद से प्रथम बार पन्यास मंत्र व वर्धमान विद्या के गुंफित मंत्रों से युक्त महामांगलिक प्रदान की जायेगी। महामांगलिक में जयपुर, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित बाड़मेर जिलें के कई स्थानों से भक्तगण शिरकत करे गंे। गणाधीश प्रवर को साधना कक्ष से बाहर निकलने पर सर्वप्रथम केसर के छांटना करने का लाभ मांगीलाल चिंतामणदास संखलेचा परिवार व प्रथम गुरूपूजन करने लाभ शांतिलाल डामरचंद छाजेड़ परिवार ने लिया।
जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ संघ के तत्वाधान में भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक निर्मिते लाभ ज्ञान पंचमी तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में विदुषी साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा आदि के सानिध्य में भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक निमित्ते कल्प वाचन परमात्मा के अंतिम देशना प्रवचन 27 को शुरू होंगे। महावीर निर्वाण वंदन गुणगान तथा एकम क्षय होने से जैनाचार्यों अनुसार 29 को प्रात: महावीर प्रभु व गौतम स्वामी निर्माण कल्याण उपलक्ष में देववंदन निर्वाण लड्डू नवस्मरण गौतम रास श्रवण महामांगलीक क्षेत्रपाल चबूतरा जैन मंदिर तक मंगल प्रभात फेरी इत्यादि कई आयोजन होंगे तथा 1 नवंबर को ज्ञान पंचमी पर आराधना ज्ञान सूत्रों ग्रंथो की सजावट, ज्ञान पूजन, गोष्ठी, भारत देश में प्रचार प्रसार साधनों के द्वारा मांसाहार विज्ञापन उचित नहीं है विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर संघ अध्यक्ष दीपचंद तातेड, उपाध्यक्ष प्रोफेसर भेरूमल मेहता, सचिव उम्मैदराज रांका, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, ललित पोरवाल, बलवंत खिंवसरा, अमृतराज गोलियां विनायकिया आदि समस्त तपागछ ट्रस्ट मंडल की ओर से तैयारियां का भव्य रूप दिया जा रहा है।
जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड कर्मचारी समिति जोधपुर के तत्वावधान में जांगिड युवक-युवती परिचय सम्मलेन का आयोजन 29-12-2019 को होगा इसके लिए अरिहंत नगर स्थित छात्रावास में बैेनर का विमोचन किया गया।इस अवसर पर संयोजक कमेटी के सर्व जे.पी.शर्मा, हजारीलाल जांगिड,चम्पालाल शर्मा, चम्पालाल जांगिड महिला संयोजक मीना शर्मा व मंजुलता शर्मा,समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा,सचिव जसराज सुथार कोषाध्यक्ष ऊदाराम सुथार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशाराम शर्मा,उपाध्यक्ष खेताराम सुथार महिला उपाध्यक्ष इन्दु शर्मा,सलाहकार चन्द्रशेखर शर्मा तथा जांगिड वर-वधु सूचना के एडमिन पूरणमल शर्मा, विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मानाराम सुथार उपस्थित थे। अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने बताया कि परिचय सम्मलेन हेतु 15 दिसम्बर 2019 तक युवक-युवती अपना आवेदन फार्म समिति में जमा करा देवें तथा 29 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर अभिभावक के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।कार्यक्रम के पश्चात प्राप्त आवेदन फार्म से युवक-युवती परिचय की एक पुस्तिका का सम्पादन किया जायेगा।
जोधपुर। हिन्दु-मुस्लिम भाई-भाई व हिन्दु-मुस्लिम एकता के प्रतीक सैय्यद बाबा हैदर अली शाह का उर्स शनिवार 19 अक्टूबर को रेलवे वर्कशॉप गेट के पास बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। दरगाह सैय्यद बाबा हैदर अली शाह कमेटी ने उर्स को कामयाब बनाने को लेकर आये हुए जायरीनों के बैठने, कव्वाली सुनने तथा न्याज फातिहा का सभी का इंतजाम कमेटी ने किया। कमेटी के सदर शमशाद खान ने बताया कि 18 अक्टूबर शुक्रवार को उर्स की शुरूआत करते हुए बाद नमाज जुम्मा झण्डा चढ़ाया जायेगा व शाम 5 बजे गुस्ल की रस्म अदायगी के बाद न्याज फातिहा का इतंजाम कमेटी ने किया हैं।
वहीं शनिवार को बाद नमाज जौहार कुरआन ख्वानी व चादर चढ़ाई जायेगी। शाम 9 बजे से 10 बजे तक तकरीर पेश की जायेगी। उसके बाद मशहूर कव्वाल सरफराज अनवर साबरी, जलालाबाद (रूड़की) वाले रेडियो टीवी सिंगर एवं मो. जाकिर, लाल मोहम्मद सुलेमानी फतेहपुर शेखावाटी कव्वाल रेडियो, टीवी सिंगर वाले कव्वाली का प्रोग्राम पेश करेंगे। सुबह 4.30 बजे रंग पढ़ा जायेगा व न्याज तकसीम की जायेगी। कमेटी ने इस उर्स में ज्यादा से ज्यादा जायरीन व अकीदतमंद आकर कव्वाली का लुत्फ उठाने की अपील की।
- शम्मी उल्लाह खान
- लंगर में उमड़े जायरीन, उर्स का समापन
जोधपुर। जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह परिसर में हजरत सय्यद अकबर अली शाह के सालाना उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानों-शौकत व एतराम के साथ मनाया गया। वहीं हजरत सय्यद अकबर अली शाह बाबा के मजार पर अकीदतमंदों व जायरीनों ने चादर व फूल पेश कर देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी। उर्स दौरान दरगाह कमेटी द्वारा लंगर प्रोग्राम रखा गया, जिसमें जायरिनों ने उत्साह से लंगर लिया।
दरगाह कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद साजिद ने सेवा भारती को जानकारी देते हुए बताया कि उर्स का आगाज कुरान ख्वानी, झंडा मुबारक, संदल व गुस्ल नातख्वानी के साथ किया गया था। बुधवार को अकीदमंदों ने चादर शरीफ का जुलूस निकाल हजरत सय्यद अकबर अली शाह के मजार पर चादर व फुल पेश कर देश की खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी गई। इसके साथ ही शाम को दरगाह कमेटी द्वारा लंगर-ए-आम का आयोजन भी किया गया, जिसमें अकीदमंदों उत्साह से लंगर लिया। वहीं बाद नमाज ईशा रात को महफिले मिलाद व तकरीर पेश की गई। इस दौरान मौलाना सय्यद मुहम्मद नूर मियां अशरफी, मौलाना मो. याकूब, नातख्वां मुइर्नुद्दीन उर्फ बुंदू भाई, रिजवान, मोहम्मद हसनैन अशरफी, मोहम्मद युसूफ रज़ा अशरफी अपनी अपनी तकरीर व नात पेश की। उसके देर रात कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमें पगड़ीबंद कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी ने सूफियाना अंदाज में कलाम पेश किये। वहीं सुबह कुल शरीफ, फातिहा ख्वानी, दुआ व तकसीमात तबर्रूक के साथ उर्स का सम्पन्न हुआ।
जोधपुर। हजरत सय्यद अकबर अली शाह का सालाना उर्स मंगलवार को जालोरी गेट स्थित बड़ी ईदगाह परिसर में पीराने तरीकत के मौवाफिक बड़े ही अदबो अहतराम और अकीदत के साथ शुरू हुआ।
दरगाह कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद साजिद ने बताया कि मंगलवार को उर्स का आगाज कुरान ख्वानी, झंडा मुबारक, संदल व गुस्ल नातख्वानी के साथ हुआ। बुधवार 16 अक्टूबर को जौहर की नमाज के बाद चादर शरीफ का जुलूस व शाम को लंगर ए आम का कार्यक्रम रखा गया हैं। उसके बाद रात को महफिले मीलाद और कव्वाली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मौलाना सय्यद मुहम्मद नूर मियां अशरफी, मौलाना मो. याकूब, नातख्वां मुइर्नुद्दीन उर्फ बुंदू भाई, रिजवान, मोहम्मद हसनैन अशरफी, मोहम्मद युसूफ रज़ा अशरफी अपनी अपनी तकरीर व नात पेश करेंगे। उसके बाद कव्वाली कार्यक्रम में इरफान तुफैल एण्ड टीम सूफियाना कलाम पेश करेंगे। गुरूवार सुबह कुल शरीफ, फातिहा ख्वानी, दुआ व तकसीमात तबर्रूक के साथ उर्स का समापन किया जायेगा।