पाली। चोपड़ा क्लब ने पाली में एशियन पेंट्स ट्रैक्टर इमल्शन के भारत सुपर लीग 2019 में जिला स्तर का टूर्नामेंट जीत लिया है। इस लीग के जिला स्तरीय मैच का आयोजन पालीयात गवर्नमेंट स्ट़ेडियम में किया गया जहां पर कबड्डी के उभरते खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा और बेहतरीन खेल को प्रदर्शित किया। इसमें 16 टीमों ने 9 मई को शानदार नॉकआउट मैच खेले। इसमें चार विजेता टीमों ने 10 मई 2019 को सेमी फाइनल्स खेला। अपना हुनर साबित करने और जयपुर में ग्रांड फिनाले के लिए क्वालिफाई करने के लिए चार सेमी फाइनलिस्ट में विजेता टीम चोपड़ा क्लब थी। पाली की विजेता टीम चोपड़ा क्लब ने 12000 रूपये का नकद पुरस्कार एक ट्रॉफी और इंडिविजुअल मेडल्स जीते। रनर्स-अप टीम रेवदावस ने 8000 रूपये का नकद पुरस्कार मेडल्स और एक ट्रॉफी जीती। सभी खिलाडियों और अधिकारियों को रहने की सुविधाए खाना-पीना और प्लेइंग किट उपलब्ध कराये गये। एशियन पेंट्स कबड्डी का खिलाड़ी बनने के आकांक्षियों को उनके सपने पूरे करने में मदद करती है और उनकी प्रतिभा एवं हुनर को निखारने में मदद कर रही है। लीग एक आदर्श मंच बनने का वादा करता है जो उनके सपनों को पूरा करेगा और दर्शकों को इस खेल को देखने के लिये प्रोत्साहित करता है। एशियन पेंट्स ट्रैक्टर इमल्शऩ भारत सुपर लीग एक 12 दिवसीय टूर्नामेंट है जिसमें राजस्थान के आठ जिलों की 128 टीमें फाइनल के लिये मुकाबला करेंगी। लीग के पहले राउंड का आयोजन 8 मई से 16 मई 2019 तक किया जायेगा। इन आठ जिलों की विजेता टीमें 18 और 19 मई 2019 को जयपुर में होने वाले ग्रैंड फिनाले में भाग लेंगी। ग्रैंड फिनाले में विजेता को 31000 रूपये का नकद पुरस्कार और रनर.अप टीम को 21000 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
- भाजपा सांसद प्रत्याशी पी.पी. चौधरी ने नामांकन दाखिल किया
- जनसभा में हजारों की तादाद में ग्रामीणों पहुँचे
पाली (शरद भाटी)। पाली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी पी.पी. चौधरी के नामांकन रैली की जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सम्बोन्धित किया। सोमवार को भाजपा सांसद प्रत्याशी पी.पी. चौधरी के समर्थन में विवेकानन्द सर्किल पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति खूब ईमानदार है, मेहनती है सरल है, किसी से कतराता नहीं है और सबसे बड़ी बात पढ़ा लिखा है। पी.पी. साहब … मेरे को चाहिए ऐसा व्यक्ति जो मेरे काम को सफर तक ले जा सके। और आप सबको भी एक ऐसे व्यक्ति चाहिए जो दूर-दराज तक आँचल में जाएगा। आपके दू:ख दर्द को समझेंगा। कौन है ऐसा जो व्यक्ति जो दो लाख महिलाओं को बीमा देना का काम करता है। वहीं वसुन्धरा राजे कांग्रेस घोषणा पत्र को लेकर जमकर बरसी।
वहीं जनसभा से पहले पाली भाजपा सांसद प्रत्याशी पी.पी. चौधरी ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जसवंतसिंह विश्नोई, शोभा चौहन, पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, ज्ञानचंद पारख, जोगाराम , सजना आगेरी, लक्ष्मी बारूपाल, कैसाराम चौधरी, संजय ओझा, मूलसिंह भाटी, महेन्द्र बोहरा, पुष्प जैन, मुन्ना मकरानी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद थे।
- –नामांकन रैली को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट व चिकित्सां मंत्री रुघ शर्मा ने सम्बोधित किया।
- – पाली कांग्रेस सांसद प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ नामांकन दाखिल किया
पाली (शरद भाटी)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा शुक्रवार को पाली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज करते हुए अणुव्रत नगर सांसद प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा के दौरान जिलेभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह भाग लिया। रैली के बाद पाली के कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ नामांकन दाखिल किया। रैली को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा आदि ने जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते सीएम व डिप्टी सीएम के दौरे में प्रोटोकॉल तो नहीं होगा, मगर सीएम को जेड प्लस व डिप्टी सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। ऐसे में सभा स्थल के साथ हेलीपेड तथा आसपास में पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। रामलीला मैदान से मस्तान बाबा, बांगड़ स्कूल तिराहा से कॉलेज रोड व सूरजपोल पर भी फिक्स पिकेट्स बनाए गए। करीब 500 का जाप्ता सीएम दौरे में तैनात किया गया है।
पाली बद्रीराम जाखड़ नामांकन दाखिल किया : बद्रीराम नामांकन रैली के बाद अपना नामांकन दाखिल करने के लिए मस्जिट्रेट के समक्ष पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि गहलोत सरकार ने कई विकास कार्य करवाए। गहलोत ने करीब दो करोड़ से अधिक के पानी के बिल माफ कर दिए है। हम विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे।
पाली (शरद भाटी)। सिंधीसमाज के तत्वावधान म चेटीचंड महोत्सव के तहत शुक्रवार को सिंधी समाज की ओर से आकर्षक झांकिया के साथ जुलूस व वाहन रैली निकाली गई। इससे पूर्व सुबह सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल की विशेष आरती की गई। इसके बाद समाज के गणमान्य सदस्यों ने झूलेलाल के जयकारे के साथ रैली को रवाना किया। गाजे बाजे के साथ रवाना हुई वाहन रैली पीएमटी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल मंदिर होते हुए गांधी मूर्ति, सूरजपोल चौराहा़, सोमनाथ मंदिर, भैरुघाट, पानी दरवाजा होते हुए वापस सिंधी कॉॅलोनी स्थित मंदिर आकर सम्पन्न हुई। वाहन रैली के दौरान युवक झूलेलाल का ध्वज लेकर रैली की अगुवाई करते रहे, वहीं पीछे समाज के युवा और युवतियां झूलेलाल का जयघोष कर रहा था। वाहन रैली का विभिन्न चौराहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। वाहन रैली में गुलाब राय बूलचंदानी, ललित प्रीतमानी, हीराभाई लखवानी, कोकिला बहन, नरेंद्र इसरानी, प्रकाश सीरवानी, सुरेंद्र निहलानी, शीतलभाई, पार्षद लालभाई, किशोर सोमनानी, सुमारभाई संभवानी, डॉ पीआर मेंघाणी, रोचीराम संभवानी, कैलाश प्रीतमानी, जय जसवानी, सुनील दौलतानी सहित समाजबंधु मौजूद रहे।
हर जगह हुआ स्वागत : शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा सहित कई पेय पदार्थों से स्वागत किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान युवाओं ने डीजे की धुन पर जम कर नृत्य किया। इस मौके पर किशनचंद रामचंदानी, हेमंत भाई निहलानी, सोनू नरसिंहगानी, जय आसलानी, मुकेश आडवाणी, महेश गोपलानी, प्रकाश परसवानी सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।
पाली (शरद भाटी)। जिला कलेक्टर ने लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ मतदाता के लिए राष्ट्रीय मतदान कार्यक्रम के प्रति निष्ठा, एकाग्रता व समर्पण की शपथ दिलाई। जिला कलेक्टर ने अपने कार्यालय के मुख्य द्वार पर अधिकारियों व कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई। इस मौके एडीएम, डीआईजी स्टाम्प, एसीईओ एवं एसडीओ सहित कलेक्ट्रेट व अन्य विभागों के भी जिलाधिकारी व अधिकारियों ने कत्र्तव्य व निष्ठा की शपथ ग्रहण की।
- – उर्स में मिशन कौमी एकता के कार्यकर्ताओं हुआ सम्मान
- – 28 साल की उम्र 18 बार रक्तदान करने पर रुहफ शेख निवारघर हुआ सम्मान
जोधपुर/ जैतारण (कार्यालय संवाददाता)। दरगाह शहीद मिर्जा अली पीर, फुलमाल रोड जैतारण जिला पाली उर्स के मुबारक मौके पर मुम्बई के कवाल मशहुर कव्वाल निशार जानी और दिल्ली की मशहूर कवाल गीता सिंह ने मनमोहक सुफियाना कलाम पेश किया। वहीं उर्स के दौरान जायरिनों चादर पेशकर देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी गई। उर्स कमेटी द्वारा बेहतरनी समाज सेवा के लिए मिशन कौमी एकता के कार्यकर्ताओं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। उर्स के दौरान अध्यक्ष आशिक खान, शकील खान, फिरोज खान, बुंदू भाई अब्बासी, एम एस गेहलोत और इस मौके पर कम उम्र में 18 बार ब्लड डोनेट कर चुके रुउफ शेख निवारघर को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने 28 साल की उम्र में 18 बार ब्लड डोनेट किया।
जोधपुर/ पाली (शरद भाटी)। लोकसभा चुनाव कि पूर्व तैयारी को लेकर पाली लोकसभा प्रबन्ध समिति कि बैठक आज जोधपुर स्थित होटल चन्द्रा इम्पिरियल में पाली लोकसभा प्रभारी जोगाराम पटेल, संयोजक महेन्द्र बोहरा कि अध्यक्षता में रखी गयी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रमेश विश्नोई ने बताया कि सर्वप्रथम पाली लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी पी.पी. चैधरी का माल्यार्पण स्वागत किया गया। प्रबन्ध समिति बैठक को सम्बोधित करते हुए पी.पी. चैधरी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से मैने हर गांव ढाणी ढाणी तक पहुंच कर आमजन के सुख दुख में सहभागीदार बनने का भरपूर प्रयत्न किया एवं जितना हो सके विकास कार्य हर गांव ढाणी तक करवाएं। यह भाजपा के कार्यकर्ताओं व आमजन कि ताकत से मैंने पूर्ण मजबूती से लोकसभा में पक्ष रखा, चाहे सडक़ों का विकास हो, रेलवे का ठहराव हो, या फिर शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खुलवाने कि बात हो। साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास करने का भरसक प्रयास रहा। मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूँ कि गत चुनाव जितने के पश्चात मैं आपके बिच ही रहा और अब भी आम कार्यकर्ता बनकर आप सब के बीच में रहूँगा। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नाई ने देहात संगठन कि ओर से सभी कार्यकर्ताओं से केन्द्र में मोदी सरकार को एवं पाली लोकसभा में पी.पी. चैधरी को रिकोर्ड तौड़ मतों से जिताने कि अपील की। लोकसभा संयोजक महेन्द्र बोहरा ने कहा कि प्रदेश निर्देशानुसार संगठनात्मक कार्यों को करते हुए एक बार फिर पी.पी. साहब को भारी मतों से विजय बनाना है। इनके अतिरिक्त बैठक में पाली भाजपा जिलाध्यक्ष श्री करण सिंह नेतरा, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, सोजत विधायक श्रीमती शोभा चैहान, पूर्व शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, पूर्व बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, जोधपुर देहात जिला महामंत्री सोहन चैधरी, प्रताप सिंह बिंठिया, सिकंदर बक्स, रमेश बिश्नोई, राकेश भाटी, विजय मरुधर, सुरेश बावल, भंवर किसान केसरी, तरुण मुलेवा, श्रवण चैधरी, धनराज सोलंकी, पुखराज पटेल, शिव गांठिया, भंवर सैणचा, वीरेन्द्र गोदारा और पाली प्रधान श्रवण बंजारा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
- मशहुर फनकार आमिल आरिफ साबिर एण्ड पार्टी दिल्ली मनमोहक कव्वाली पेश करेंगें।
- उर्स के दौरान प्रतिदिन नि:शुल्क लंगर का आयोजन होगा।
देसूरी (पाली)। दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद र.अ. सुमेर झूपी का 18वां उर्स बड़ी शानों-शौकत के साथ मनाया जा रहा है। 21 मार्च को दिल्ली के मशहुर कव्वाल आमिल आरिफ साबिर एण्ड पार्टी शानदार कव्वाली पेश करेगी। वहीं उर्स के दौरान प्रतिदिन नि:शुल्क लंगर प्रसादी का आयोजन होगा। उर्स आने व जाने के लिए देसूरी से नि:शुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी।
सुमेर झूंपी उर्स कमेटी के व्यवस्थाक जसाराम चौधरी ने बताया कि दादा साहब हजरत उमर शाह आबाद सुमेर झुपी का 18वां सालाना उर्स हर-साल की तरह इस साल भी 21 मार्च को बड़ी-शानों शौकत व एतराम के साथ मनाया जा रहा है। उर्स के दौरान उर्स के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 मार्च सुबह 8 बजे चादर शरीफ एवं महाप्रसादी (लंगर खाना) का आयोजन किया जाएगा। 21 मार्च को शाम 8 .30 से 9.30 बजे मिलाद शरीफ का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें इस्लामी विद्वानों द्वारा तकरीर पेश की जाएगी। 21 मार्च को रात 10 बजे महफिले-ए-शमां (कव्वाली ) का आयोजन होगा। जिसमें दिल्ली के मशहूर फनकार कव्वाल आमिल आरिफ साबीर एण्ड पार्टी दिल्ली व पगड़ीबन्द कव्वाल तौफिक रोशन (जमाल रोशन) आस्ताना पार्टी जोधपुर कव्वालिया पेश करेंगे। 22 मार्च को सुबह 7 कुल की फातिहा व महाप्रसादी के साथ उर्स सम्पन्न होगा। उर्स के दौरान हिन्दू- मुस्लिम जायरिनों का शामिल होना साम्प्रदायिक सद्भाव की जि़न्दा मिसाल है जहां लोग धर्म व मज़हब को भूलकर अपनी अकीदत फूल पेश करते हैं। उर्स दौरान दिनांक 20, 21, 22 मार्च को को देसूरी से सुमेर झूपी दरगाह स्थल नि: शुल्क बस सेवा का इंतजाम किया गया।
- 21 मार्च तकरीर व नातख्वानी का प्रोग्राम होगा।
- 22 मार्च को मशहुर कव्वाल निसार जानी मुम्बई व गीतासिंह चिश्ती दिल्ली के बीच शानदार कव्वाली मुकाबला होगा।
- उर्स में पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बिलाड़ा, ब्यावर लोग शिरकत करेंगे
जैतारण (निजी संवाददाता)। हर साल की तरह इस साल भी कुलमाल रोड पर सैय्यद मिर्जा अली पीर दरगाह पर दो दिवसीय सालाना उर्स 21 मार्च को बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया जाएगा। उर्स को लेकर कमेटी की बैठक सदर बुन्दू खां मेवाती के सान्निध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में सालाना उर्स को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी। अख्तर कुरैशी ने सेवा भारती को जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च को तकरीर व नातख्वानी प्रोग्राम व 22 मार्च को शानदार कव्वाली मुकाबला होगा। जिसमें मशहुर कव्वाल निसार जानी मुम्बई व गीतासिंह चिश्ती दिल्ली के बीच शानदार मुकाबला होगा। बैठक में नायब सदर सुलेमान लौहार, लियाकत अली रंगरेज, कोषाध्यक्ष रूस्तम खान मिस्त्री, सलीम मंसूरी, सचिव अब्दुल हकीम कुरैशी, मोहम्मद तारीक नियारगर, संरक्षक बगदू खां बेग, अयूब खान, प्रवक्ता हाजी जफर खान गहलोत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
- – कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया
- – मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बाद पाली आए गहलोत।
- – कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होकर लिया चुनावी फिडबेक
पाली (शरद भाटी)। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए अशोक गहलोत ने पाली के अणुव्रत नगर मैदान में सभा ली और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नरेन्द्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी इस बार चुनाव जीत गए तो आगामी चुनाव होंगे या नहीं, इसका कोई भरोसा नहीं है। मोदी राज में लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। जो भी उनके खिलाफ बोलता है, उसके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। इसका उदाहरण है हार्दिक पटेल प्रकरण।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बिजली सहित अन्य क्षेत्रों में देश आत्मनिर्भर बना है, यह कांग्रेस की देन है। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, लेकिन कभी घमंड नहीं किया। इंदिरा गांधी ने भी चुनाव हारते ही सत्ता सौंप दी थी। उन्होंने मीडिया पर भी केन्द्र सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है। अब तो ऐसा हो गया है कि जो भाजपा का फार्म भरेगा तो हिंदू बनेगा। गहलोत बोले कि वे खुद हिंदू है, रोज राम को याद करते हैं। भाजपा को चुनाव में ही गौ माता याद आती है। भाजपा पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताती है। उन्होंने कहा कि पाली, बालोतरा व जोधपुर के प्रदूषण की समस्या का हल निकाला जाएगा, जिसमें उद्यमी, किसान व मजूदरों के हित को ध्यान रखा जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटे दस मिनट देरी से पौने चार बजे हेलीकॉप्टर से अणुव्रत मैदान में ही बने हेलीपेड पर पहुंचे। यहां उनका स्थानीय नेताओं की ओर से स्वागत किया गया। अपने भाषण के बाद आधे घंटे तक गहलोत ने बंद कमरे में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, महावीर सिंह सुकरलाई, केवलचंद गुलेच्छा, जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास सहित अन्य नेताओं से फीडबैक लिया और एकजुटता का पाठ पढ़ाया।